Mangal Rashi Parivartan 2025 Effect: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों को सेनापति कहा गया है. वे कल्याणकारी ग्रह कहे जाते हैं और हर 45 दिन में अपना राशि परिवर्तन करते हैं. वे कई बार वक्री चाल भी चलते हैं. उन्हें सभी 12 राशियों का चक्र पूरा करने में लगभग 22 महीने का समय लग जाता है. वे जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. वे अब मकर संक्रांति के बाद यानी 21 जनवरी 2025 को इस साल का अपना पहला गोचर करने जा रहे हैं. वे वक्री चाल यानी उल्टी चाल चलते हुए मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके फलस्वरूप 3 राशियों के लिए अगले 45 दिन बेहद शानदार रहने वाले हैं. उनके घर में लग्जरी चीजों का आगमन हो सकता है और वे राजसी जिंदगी जिएंगे. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी रहेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल गोचर 2025 से किन राशियों को फायदा


वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)


इस राशि के जातकों पर मंगल की खूब कृपा बरसने वाली है. 21 जनवरी के बाद आपकी कुंडली में भाग्य योग बन रहा है, जिससे कहीं से आकस्मिक धनलाभ की संभावना बन रही है. आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है या किसी पुराने निवेश से एकमुश्त मोटी धनराशि मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. 


कन्या राशि (Kanya Zodiac)


मंगल गोचर के बाद आपको आपको अप्रत्याशित भौतिक सुखों की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आपके घर नए वाहन का आगमन हो सकता है या फिर आप कोई नई संपत्ति खरीदने का मन बना सकते हैं. सामाजिक कार्यों की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा. आप दान-पुण्य करेंगे और धार्मिक यात्राओं पर भी जा सकते हैं. जो जातक नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय सर्वोत्तम रहेगा.


मिथुन राशि (Mithun Zodiac)


इस राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर करना काफी भाग्यशाली रहने वाला है. इस अवधि में आपके साहस और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई की ओर से आप निश्चिंत रहेंगे. आपको मां-बाप का पूरा साथ मिलेगा. कारोबार बढ़ाने के लिए आप परिवार के साथ मिलकर बड़ा फैसला कर सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र में आपको कोई सम्मान प्राप्त हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)