Mangal Gochar: आज से मेष में रहकर मंगल बनाएंगे रूचक राजयोग, सोने सी चमकेगी 5 राशियों की किस्मत
Mangal Gochar 2024: मंगल ग्रह 1 जून को गोचर करके अपनी ही राशि मेष में प्रवेश कर रहे हैं. मंगल के राशि परिवर्तन से रूचक राजयोग बनेगा जो 5 राशि वालों को जबरदस्त सफलता देगा.
Mars Transit 2024 : मंगल का गोचर इस बार बड़ा बदलाव लाएगा क्योंकि मंगल मेष राशि के स्वामी हैं और वे इसी राशि में प्रवेश कर गए हैं. 1 जून को हुआ मंगल गोचर मंगल को महाबली बनाएगा. साथ ही मेष में मंगल के गोचर से रुचक राजयोग बन रहा है. रुचक राजयोग का शुभ प्रभाव 5 राशि वाले जातकों पर होगा. इन जातकों को बड़ी सफलता, ऊंचा पद और पैसा मिल सकता है. आइए जानते हैं मंगल के इस गोचर से किन 5 राशियों को शुभ फल मिलेगा.
मेष राशि: मेष राशि के लग्न भाव में ही मंगल का गोचर होने से रुचक राजयोग बन रहा है. इन जातकों को नौकरी में बड़ी सफलता दिलाएगा. मनचाहे नतीजे मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. प्रेम और आपसी समझ बढ़ेगी. सेहत भी बेहतर होगी. कभी-कभी तनाव रह सकता है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को मंगल गोचर धन देगा. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. वो पैसा मिलेगा जिसके मिलने की आपको उम्मीद भी नहीं थी. वहीं जो व्यापारी जातक बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन लेना चाह रहे थे, उनका लोन पास हो सकता है. आपकी इच्छाएं पूरी होंगी. समय अच्छा और आरामदायक गुजरेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए मंगल गोचर करियर के मामले में काफी लकी साबित हो सकता है. नई नौकरी मिल सकती है. साथ ही धन-दौलत बढ़ेगी. कारोबारियों को भी सफलता मिलेगी. आप खूब धन कमाएंगे साथ ही बचत भी करेंगे. जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता और मजबूत होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल हैं और इन जातकों को जून में बहुत लाभ देंगे. आपका प्रभाव बढ़ेगा. हालांकि आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे लेकिन वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. आपके काम बनेंगे. पैसा मिलेगा. इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन सेहत का ध्यान रखें.
धनु राशि: हो सकता है कि इस समय आप अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस करें. बेहतर है कि इस भावना का सही उपयोग करें और कुछ निवेश करें. करियर में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. अच्छा अप्रैजल आपको खुश कर देगा. खर्चे होंगे लेकिन आप महीने के अंत तक काफी अच्छी बचत कर लेंगे. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.
(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)