Mulank 8 Rashifal 2025: नया साल 2025 शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. नए साल में हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में तरक्की और खुशहाली मिले. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आने वाला नया साल प्रत्येक मूलांक के लिए खास है. लेकिन, आज हम आपको मूलांक-8 के बार में बताने जा रहे हैं कि 2025 उनके लिए कैसा रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेहनत और धैर्य से मिलेगी कामयाबी


अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक-8 का संबंध शनि देव से है. ऐसे में आने वाले नए साल में इस मूलांक से जुड़े लोगों को शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. शनि देव की कृपा से नौकरी-व्यापार से जुड़े काम में धैर्य रहेगा. शनि की धीमी चाल की वजह से आलस्य रहेगा. नए साल में कोई भी नया  काम शुरू करने से पहले अच्छी तरह विचार करेंगे. स्पष्टवादी होने की वजह से नए साल में कभी-कभी अपने लोग भी आपसे नाराज हो सकते हैं. खर्चीले स्वभाव की वजह से नए साल में खर्च पर नियंत्रण करना थोड़ा कठिन होगा. धन संचय करने में कठिनाई हो सकती है. हालांकि, इस सब के बावजूद भी आपको अपनी मेहनत और धैर्य से बड़ी सफलता मिलेगी. 


मूलांक- 1 वालों से रहना होगा सतर्क


अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल में आपको मूलांक-1 वालों को थोड़ा सतर्क रहना होगा, क्योंकि इस मूलांक के लोग आपका अनिष्ट कर सकते हैं. इस मूलांक वालों का आपके साथ शत्रु जैसा व्यवहार रहेगा. जबकि, मूलांक-8 के से जुड़े लोगों के साथ आपकी अच्छी बनेगी. इसके अलावा बाकी के मूलांक वालों के साथ आपका औसत व्यवहार रहेगा.


कैसा रहेगा आर्थिक जीवन?


साल 2025 में आपको मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, लेकिन इसके परिणाम सार्थक और प्रभावशाली रहेंगे. आर्थिक दृष्टि से यह साल समृद्धि लाने वाला साबित हो सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह साल अच्छा रहेगा. हालांकि, डीलिंग के दौरान कुछ व्यक्तियों के साथ संबंध कमजोर हो सकते हैं, लेकिन आपसी समझ के बाद यह समस्या हल हो जाएगी. यदि आप नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह साल अनुकूल रहेगा. आप पुराने काम में नए तरीकों को अपनाकर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कुल मिलाकर साल 2025 व्यापार, आर्थिक मामलों और नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा. प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं.


लव लाइफ और दांपत्य जीवन 


अंक 8 से संबंधों में कड़वाहट आ सकती है. ऐसे में नए साल में आपको रिश्तों के लिए समय निकालना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कम समय देने के कारण कुछ लोग नाराज हो सकते हैं. लव लाइफ में समय देने के लिए यह साल अनुकूल रहेगा. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में सुख और खुशहाल रहेगा.


2025 में कौन सा उपाय करना रहेगा सही


साल 2025 में रोजाना भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें.
स्नान के बाद सूर्य देव को कुमकुम मिला जल अर्पित करें.
जरूरतमंद और दीन-दुखियों की मदद अपनी क्षमता अनुसार करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)