Mulank 7 Rashifal 2025: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 मूलांक-7 वालों के लिए विशेष शुभ और लाभकारी माना जा रहा है.
Trending Photos
Mulank 7 Rashifal 2025: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 मूलांक-7 वालों के लिए विशेष शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. इस मूलांक वालों के लिए आने वाला नया साल कई महत्वपूर्ण सीख लेकर आएगा. आर्थिक जीवन को लेकर नया साल औसत रहने वाला है. इसके साथ ही नए साल में खोई हुई चीजें मिल सकती हैं. प्रेम और विवाह को लेकर नया साल खास है. बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. आइए, अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि मूलांक 7 वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा.
2025 में इन बातों का रखें ध्यान
नए साल में आपको हास्य और मजाक पसंद हो सकता है, लेकिन कभी-कभी आप मजाक को लेकर आहत भी हो सकते हैं. ऐसी स्थितियों में सावधानी बरतें और केवल उन्हीं लोगों के साथ मजाक करें जिनके साथ आपके रिश्ते सहज हैं. आप स्वभाव से दयालु और दूसरों को खुश रखने की कोशिश करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें, आपकी भावुकता का लोग गलत फायदा उठा सकते हैं. कुछ लोग आपको धोखा भी दे सकते हैं, इसलिए अपने निर्णय सोच-समझकर लें.
स्वभाव और आदतें
नए साल में जन्म स्थान से दूर जाकर बेहतर उपलब्धियां प्राप्त करना आपके लिए अनुकूल रहेगा. नई जगहों पर जाना और नई चीजों को सीखना आपकी रुचि हो सकती है. आप रहस्यमयी स्वभाव के हो सकते हैं और आपके विचारों को समझ पाना अन्य लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है. धार्मिक प्रवृत्ति का होना आपकी एक और खासियत है.
2025 में कैसा रहेगा मूलांक 7 वालों का भविष्य
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में मूलांक 7 वालों पर 1, 5, 6, 7 और 9 अंकों का प्रभाव रहेगा. इनमें से अंक-9 आपके लिए अनुकूल रहेगा. जबकि मूलांक-9 आपके लिए कम अनुकूल रहेगा. वहीं, मूलांक- 1 आपके लिए औसत परिणाम देने वाला साबित होगा. इसके अलावा मूलांक- 5 और 6 वालों के अच्छे परिणाम की उम्मी कर सकते हैं.
2025 महत्वपूर्ण सीख लेकर आएगा
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह साल आपके लिए कई महत्वपूर्ण सीख लेकर आने वाले है. जो चीजें बिगड़ सकती थीं, वे अंततः सुधर जाएंगी. खोई हुई चीजें या लोग वापस मिल सकते हैं. आप अच्छे और बुरे में फर्क समझ सकेंगे और सच्चे मित्रों और दिखावटी लोगों के बीच पहचान कर पाएंगे. यह साल आपको आपके जीवन के उद्देश्य और धर्म की ओर ले जा सकता है. धार्मिक यात्रा के अलावा किसी विद्वान व्यक्ति से जुड़ाव हो सकता है.
कार्यक्षेत्र में औसत से बेहतर सफलता
आर्थिक जीवन को लेकर साल 2025 औसत परिणाम देने वाला होगा. पारिवारिक जीवन और रिश्ते सामान्य और संतुलित रहेंगे. कार्यक्षेत्र में औसत से बेहतर सफलता मिल सकती है. प्रेम और विवाह में बेहतर परिणाम मिलेंगे. शिक्षा से जुड़े छात्रों को के लिए नया साल अनुकूल रहेगा.
उपाय
नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. प्रत्येक मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें. हर महीने (या कम से कम नवरात्रि में) कन्या पूजन करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)