New Year 2024: नया साल शुरू होने से पहले अगर नहीं किया ये काम तो परेशानियों में गुजरेगा समय, बस कर लें ये उपाय
New Year 2024 Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपायों का जिक्र किया गया है, जिन्हें अगर सही समय पर किया जाए, तो व्यक्ति को जीवन में आ रही समस्याओं से निजात मिलती है. ऐसे में नए साल की शुरुआत से पहले ही अगर कुछ ज्योतिष उपाय कर लिए जाएं, तो आपका आने वाला साल खुशियों से भरा रहेगा.
New Year 2024 Totke In Hindi: नया साल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके आने वाला नया साल खुशियों से भरा रहे. जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिल सके. इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों का जिक्र किया गया है. इन उपायों को अगर साल शुरू होने से पहले ही कर लिया जाए, तो सालभर व्यक्ति का जीवन खुशियों से कटता है. अगर आप भ अपने नए साल को खुशनुमा बनना चाहते हैं और जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो समय रहते इन उपायों को करने में ही भलाई है.
नए साल 2024 पर करें ये खास उपाय
नए साल से पहले घर में कर लें साफ-सफाई
नए साल पर हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में धन-दौलत की बरसात हो. उसे जीवन में सभी प्रकार की खुशियां मिले. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मां लक्ष्मी सिर्फ उन्हीं घरों मे वास करती हैं, जहां पर साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है. इसलिए नए साल की शुरुआत से पहले ही घर में पूरी तरह से साफ-सफाई कर लें. खासतौर से घर के मुख्य द्वार को साफ रखें. कहते हैं कि घर में मुख्य द्वार से ही सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इतना ही नहीं, मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. इससे मां लक्ष्मी का घर में वास होता है.
घर से तुरंत बाहर करें ये चीजें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल की शुरुआत से पहले ही अपने घर या दुकान से ये बेकार पड़े सामान, कबाड़, टूटी-फूटी मूर्ति, बंद घड़ी, टूटा शीशा और खराब इलैक्ट्रॉनिक आदि को बाहर कर देना चाहिए. बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर घर में इस तरह का सामान रखा जाए, तो ये व्यक्ति की तरक्की में बाधा उत्पन्न करते हैं. साथ ही, नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
तरक्की पाने के लिए करें ये उपाय
हिंदू शास्त्रों में गणेश पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि किसी भी काम की शुरुआत अगर गणेश जी की पूजा के साथ की जाए, तो व्यक्ति को उस काम में जरूर सफलता मिलती है. ऐसे ही नए साल की शुरुआत घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाकर करें. ऐसा करने से आपको सालभर शुभ फलों की प्राप्ति होगी और आने वाला साल खुशियों से भरा रहेगा. इसके साथ ही, घर या दुकान आदि पर यमकीलक यंत्र लगाने से भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता और व्यक्ति को जीवन में तरक्की मिलती है.
जल्द चांदी के पाये पर चलेंगे शनि, 3 राशि वालों पर लुटाएंगे सोना, बनाएंगे करोड़पति
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)