Shani Dev Effect 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नया  साल कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए अशुभ साबित होने वाला है. नए साल को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में कई बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने जा रहा है. इसमें शनि ग्रह राशि परिवर्तन तो नहीं करेंगे, लेकिन अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे, जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन 2024 में देखने को मिलेगा. बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था और साल 2024 में कुंभ राशि में ही वक्री और मार्गी होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 29 जून 2024 से लेकर 15 नवंबर 2024 तक शनि व्रकी अवस्था में रहने वाले हैं. इसके बाद 11 फरवरी 2024 से लेकर 18 मार्च 2024 के बीच शनि अस्त रहेंगे. शनि के इन सभी बदलाव का असर राशियों के साथ-साथ कुछ चीजों पर देखने को मिलेगा. शनि के प्रकोप से जहां कुछ लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. वहीं मार्केट में कुछ चीजों का भाव तेजी से बढ़ेगा. 


शनि देव को न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है. शनि का शुभ अंक 8 है. इसी वजह से 2024 शनि से प्रभावित रहेगा. इस साल शनि अच्छे कर्म करने वाले लोगों को शुभ फल तो बुरे कर्म करने वालों को बुरा फल देने वाले हैं. ऐसी स्थिति में आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो अच्छी कर्म करें. वहीं, अगर इस साल घर बनाने, जमीन खरीदने या फिर कहीं पर पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस साल इन चीजों में तेजी से उछाल आने वाला है. इस दौरान इन चीजों में निवेश किए पैसे में जबरदस्त लाभ होगा. जाने किन चीजों के बढ़ेंगे दाम. 


साल 2024 में ये चीजें बनाएंगी धनवान 


- अगर आप साल 2024 में घर या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी देरी न करें. साल 2024 शनि का साल है. ऐसे में इस साल दमीन और घर के दाम में बड़ा उछाल आता नजर आएगा. प्रॉपर्टी के दाम 30 से 35 प्रतिशत कर महंगे होंगे. ऐसे में घर आपकी कुंडली से दूर जा सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए ये साल बेहतर है. ऐसे में आपको दोगुना लाभ प्राप्त होगा.  


- शनि का कारक लोहा है. बताया जा रहा है कि साल 2024 में लोहे और इससे बनी चीजों के दाम में भारी इजाफा होगा. लोहा शनिदेव का बेहद प्रिय है. ऐसे में अगर इस साल आप निवेश का विचार बना रहे हैं, तो लोहे में निवेश कर सकते हैं. सरिया से लेकर लोहे से तैयार होने वाले प्रॉडक्ट्स की कंपनी में निवेश करना आपको धनवान बना सकता है.  


- 2024 की शुरुआत में ही सोने में भी भारी उछाल देखने को मिलेगा. बता दें कि धातु भी शनि से रिलेट करती है. इसी वदह से आने वाले साल में सोने के भाव में करीब 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे निवेश में विशेष लाभ होगा. 


- पेट्रोल और डीजल के दामों में भी हर दिन बदलाव देखने को मिलते हैं. वहीं, इस साल 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलेगा. साथ ह, कोयले में निवेश करना भी इस साल लाभकार रहने वाला है. 


Peepal Ke Patte: बस एक रात पीपल का पत्ता तकिए के नीचे रख लें, अगले दिन से उतरने लगेगा कर्ज
 


Shukrawar Totke: शुक्रवार को कर लें ये उपाय, मां लक्ष्मी के साथ धन कुबेर होंगे मेहरबान, बैंक में तेजी से बढ़ेगा बैलेंस
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)