Feng Shui: होली पर कर रहे हैं फूलों का इस्तेमाल, तो जान लें इससे जुड़े 5 नियम

Holi 2024: हिंदू धर्म में किसी भी त्योहार को धूमधाम उमंग और उत्साह के साथ मनाने की परंपरा है. ऐसे मौकों पर घर की सफाई तो की ही जाती है, साथ ही घर की सुंदरता यानी इंटीरियर डेकोरेशन भी किया जाता है. इस सुंदरता के लिए घरों में फूलों का इस्तेमाल सामान्य बात है, पर्वों पर मिलने-जुलने वाले लोगों का आना जाना भी लगा रहता है और ऐसे में कई लोग घर के मुख्य द्वार को फूलों की बंदनवार से सजाते भी हैं. चीनी वास्तु पद्धति फेंगशुई में फूलों को घर के वातावरण को अच्छा करने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है. अगर वह ताजे हैं तो यह और भी अच्छा रहता है.

शिल्पा राना Mar 14, 2024, 16:10 PM IST
1/5

बासी फूल हटा दें

घर के हर कमरे में ताजे फूल रखना सभी के लिए अच्छा माना जाता है. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए, कि फूलों के बासी यानी  मुरझाने के बाद उसे कमरे से अवश्य हटा दें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मुरझाए हुए फूल बीमारी और दुर्भाग्य के प्रतीक होते हैं, इसलिए घर में कभी भी सूखे हुए फूल नहीं रखने चाहिए. 

2/5

फूलों की होली

इस होली में यदि आप रंगों के साथ फूलों की होली खेलेंगे, तो आपसी प्रेम बढ़ेगा. ब्रज में भी फूलों की होली खेली जाती है.

3/5

प्रेम का प्रतीक हैं फूल

प्रेम को सरल भाषा में दर्शाने के लिए फूलों का प्रयोग करना एक सरल उपाय है. यदि आप किसी को पसंद करते हैं या गिले शिकवे दूर करना चाहते हैं तो इस होली में उन्हें लाल, गुलाबी और पीले फूल भेट में दें.

4/5

आर्टिफिशियल फूलों का करें प्रयोग

होली का कार्यक्रम यदि घर पर करने वाले हैं और सभी को आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं, तो घरों को आर्टिफिशियल और रेशमी फूलों से सजाना सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि इन फूलों के बासी होने, सूखने या मुरझाने की कोई समस्या नहीं रहती है. 

5/5

पियोनी के फूलों का इस्तेमाल

चीन में पियोनी का फूल चमकीले रंग का बेहद खूबसूरत होता है, इसलिए वहां उसे फूलों का राजा कहा जाता है और शुभता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है इससे घरों में शादी लायक कन्याओं का विवाह समय पर हो जाता है. असली पियोनी का फूल न मिलने की स्थिति में इस फूल की पेंटिंग भी लगायी जा सकती है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link