Makar Sankranti 2024: 77 साल बाद मकर संक्रांति पर बनेगा बेहद शुभ योग, धन-संपत्ति के लकी रहेंगी ये राशियां

Lucky Rashiyan: 15 जनवरी 2024 को सूर्य शनि की राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष दृष्टि से ये गोचर बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. सूर्य का ये गोचर 5 राशि वालों के लिए आर्थिक और संपत्ति के मामले में उत्तम रहने वाला है. जानें हैं आने वाला समय किन 5 राशि वालों का भाग्य चमकाने वाला है.

शिल्पा जैन Jan 09, 2024, 14:41 PM IST
1/6

मकर में गोचर करेंगे सूर्य

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करते हैं. बता दें कि 15 जनवरी को सूर्य शनि की राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में कुछ राशि वालों के लिए ये गोचर विशेष रूप से लाभदायी रहने वाला है. 5 राशि के जातक आर्थिक और पारिवारिक मामलों में काफी सकारात्मक रहने वाले हैं. जानें सूर्य गोचर किन राशियों के लिए सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगा. 

2/6

मेष राशि

सूर्य के मकर में प्रवेश करने से मेष राशि वालों को हर कार्य में सफलता मिलेगी. करियर में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इतना ही नहीं, नौकरीपेशा लोगों को भी इस समय अच्छे अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. विदेश यात्रा के योग बनते नजर आ रहे हैं.  वहीं, अगर विदेश में आपका व्यापार है, तो इस समय विदेश से उच्च लाभ और रिटर्न प्राप्त करने में सफल रहेंगे. इस अवधि में आप जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. साझेदारी में व्यायापर कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. 

3/6

वृषभ राशि

इस राशि वालों को भी इस अवधि में अच्छे मौके मिलेंगे. करियर के लिहाज से सूर्य का ये गोचर आपके लिए काफी भाग्यशाली रहने वाला है. विदेशों में कार्य करक रहे लोगों को उच्च सफलता मिल सकती है.  भाग्य का साथ मिलेगा. धन संपत्ति के मामले में ये गोचर अच्छा और लाभकारी रहेगा. निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अच्छा धन प्राप्त हो सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध सकारात्मक रहेंगे. परिवार में आपकी स्थिति खुशियों भरी रहेगी. 

4/6

सिंह राशि

ज्योतिष शास्त्र के अननुसार सूर्य का गोचर सिंह राशि वालों को हर कार्य में सफलता और पहचान दिलाएगा. व्यापार आदि में वांछित फलों की प्राप्ति होगी, जो लोग व्यावसायिक साझेदारी से काम कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान पूरा सहयोग प्राप्त होगा. उच्च स्तर पर लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को अपने प्रयास से सफलता और पहचना मिलेगी.  नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिल सकती है. 

5/6

वृश्चिक राशि

इन राशि वालों को भी शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इस अवधि में यात्राओं से लाभ होगा. इतना ही नहीं, विकास और सभी का समर्थन मिलेगा. भाई-बहनों का साथ मिलेगा. करियर से संबंधित यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. ये यात्राएं आपके लिए उत्तम फलदायी रहेंगी. जीवनसाथी के साथ अच्छी अंडरस्टैंडिंग बनेगी. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. इतना ही नहीं, साहस में वृद्धि होगी.  

6/6

मीन राशि

सूर्य के गोचर से मीन राशि वालों के करियर में शानदार अवसर प्राप्त होंगे. इस अवधि में पूरी तरह से संतुष्ट नजर आएंगे. इस अवधि में पदोन्नति मिल सकती है. आपको कई ऐसी चीजें मिल सकती है, जो जीवन में खुशियां ला सकती हैं. आर्थिक रूप से इस अवधि में स्थिति मजबूत होगी.  जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी. रिश्ते में प्यार की भावना बढ़ेगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link