Budhaditya Rajyog 2024: मीन राशि में बन रहा बुधादित्य राजयोग, कर्क समेत इन 4 राशियों को होगा मोटा धनलाभ
Budhaditya Rajyog 2024: ग्रहों की चाल परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. हर एक ग्रह अपने निश्चित काल के बाद अपनी चाल बदलते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ग्रह चाल परिवर्तन का प्रभाव किसी पर शुभ होता है तो किसी पर अशुभ. इसी के चलते ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह भी अपनी चाल परिवर्तन करने वाले हैं.
15 मार्च को मीन राशि में बुधादित्य राजयोग
15 मार्च को सूर्य ग्रह मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि में ग्रहों के राजकुमार यानी बुध ग्रह पहले से विराजमान हैं. सूर्य के प्रवेश करने के बाद मीन राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति होगी जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. इस योग के शुभ प्रभाव से 4 राशियों के जीवन में धन-संपदा बढ़ेगी और सुख-शांति का वास होगा.
1. कर्क राशि
मीन राशि में बुधादित्य राजयोग के निर्माण से कर्क राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे. प्रमोशन के साथ-साथ धनलाभ भी हो सकता है जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
2. कन्या राशि
मीन राशि में बुध और सूर्य ग्रह की युति से कन्या राशि के जातकों को व्यापार में मुनाफा होगा. नई डील्स पक्की हो सकती है. निवेश के लिए समय अच्छा है. धनलाभ के नए सोर्स बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. लव लाइफ में मधुरता आएगी. जीवनसाथी का सपोर्ट मिलेगा.
3. मकर राशि
मकर राशि के जातकों को 15 मार्च के बाद फायदा होगा. कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और सफलता की प्राप्ति होगी. धार्मिक कार्यों की ओर मन आकर्षित होगा. धनलाभ के नए सोर्स बन सकते हैं जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय अच्छा है.
4. मीन राशि
मीन राशि के जातकों की समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. नौकरी कर रहे लोगों की प्रशंसा होगी. आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. परिवार के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा. लाइफ पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)