108 कुल और 7 पीढ़ियों तक का होता है उद्धार...कब और कैसे शुरू हुई गया जी में पिंडदान करने की परंपरा?
Gaya Ji Pindaan : पितृ पक्ष वह विशेष समय होता है जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए श्राद्ध और पिंडदान करते हैं. पिंडदान के लिए गया को सर्वश्रेष्ठ माना गया है, जानिए क्यों.
Pind daan in Gaya: 17 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू होने जा रहे हैं. इस दौरान लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि करते हैं. लेकिन जीवन में पितृ दोष है, तो सिर्फ श्राद्ध से बात नहीं बनती है. शास्त्रों के अनुसार, गया में पिंडदान करना पितरों की आत्मा को मुक्ति दिलाने का सबसे प्रभावी तरीका है. पितृ दोष के कारण आपके जीवन में आने वाली समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए गया में जाकर पिंडदान और तर्पण करना अत्यंत आवश्यक है. ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानिए कि पितृ दोष क्या होता है, इसके लक्षण क्या हैं और गया में पिंडदान करने का क्या महत्व है?
यह भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण की उल्टी गिनती शुरू, इन 4 राशि वालों को दुर्घटना अपमान हानि का खतरा, जानें बचाव के उपाय
पितृदोष और इसका मतलब
पितृ दोष का अर्थ है कि हमारे पूर्वजों की आत्मा अशांत है और उन्हें मोक्ष प्राप्त नहीं हुआ है. जब व्यक्ति के पितर अपने कर्मों या किसी अन्य कारण से मुक्ति नहीं पा पाते, तो उनकी आत्मा संसार में भटकती रहती है. इसका असर उनके वंशजों पर पड़ता है, जिसे हम पितृ दोष के रूप में जानते हैं. पितृ दोष के लक्षणों में आर्थिक समस्याएं, संतान प्राप्ति में कठिनाई, वैवाहिक जीवन में तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं शामिल होती हैं.
पितृ दोष के लक्षण
पितृ दोष होने पर व्यक्तिगत, सेहत और संतान से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बार -बार गर्भपात होना, संतान न होना, संतान की सेहत का ठीक न होना, आर्थिक तंगी, वैवाहिक जीवन में असंतोष, परिवार में अशांति और लगातार विवाद, बीमारी लगी रहना आदि तरह की समस्याएं बनी रहती है. इन समस्याओं का कारण पितृ दोष हो सकता है, जिसे शांत करने के लिए गया में पिंडदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है.
पितृऋण से मुक्त होने का स्थल है 'गया'
पितरों को खुश करने के के लिए पूरे एक पखवारे का प्रावधान किया गया है, जिसे पितृपक्ष कहा जाता है. मान्यता है कि इन 15 दिनों में पितर पृथ्वी लोक में रहते हैं इसीलिए पितरों की पूजा के रुप में पिंडदान, तर्पण, और श्राद्ध जैसे कार्य किए जाते हैं. गया को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र स्थान माना गया है जहां पितरों की आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है.
ऐसा माना जाता है कि गया धाम में पिंडदान करने से 108 कुल और 7 पीढ़ियों तक का उद्धार होता है और व्यक्ति पितृऋण से मुक्त हो जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, गयासुर नामक असुर ने भगवान विष्णु से वरदान प्राप्त किया था कि उसके शरीर पर यज्ञ करने से पितरों को मुक्ति मिलेगी. तब से यह स्थान पिंडदान और तर्पण के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति पितृ दोष से पीड़ित है, उसे गया जाकर पिंडदान अवश्य करना चाहिए.
क्यों जरूरी है गया में पिंडदान
गया जी में पिंडदान करने के महत्व का वर्णन शास्त्रों में भी किया गया है. शास्त्रों में लिखा है—
जीवतो वाक्यकरणात् क्षयाहे भूरिभोजनात्।
गयायां पिण्डदानाच्च त्रिभिर्पुत्रस्य पुत्रता॥ (श्रीमद्देवीभागवत ६ । ४।१५)
यानी कि जीवनपर्यन्त माता-पिता की आज्ञा का पालन करने, श्राद्ध में खूब भोजन कराने और गया तीर्थ में पितरों का पिण्डदान अथवा गया में श्राद्ध करने वाले पुत्र का पुत्रत्व सार्थक है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)