Mahakumbh 2025 Snan Arrangements: कुंभ में बेफिक्र होकर करें राजसी स्नान! भगदड़ टालने के लिए बनाए गए अलग मार्ग, हेलीकॉप्टर राइड का भी लें आनंद
Mahakumbh 2025 Makar Sankranti Snan: यदि आप राजसी स्नान के लिए प्रयागराज आने की योजना बना रहे हैं तो बेफिक्र होकर आएं. सरकार ने कुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति टालने के लिए आने-जाने के अलग मार्गों का ऐसा जाल बिछाया है कि आप प्रसन्न हो जाएंगे.
Prayagraj Mahakumbh 2025 Online Helicopter Service: 21वीं सदी का तीसरा दशक त्रिवेणी के तट पर दुनिया के सबसे बड़े सनातनी आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है. भारत की संत परंपरा के अद्भुत रूप को पूरा विश्व एक साथ देखेगा. जहां अखाड़ों का अमृत स्नान आस्था और आकर्षण का केंद्र रहेगा. जिसे राजसी मार्ग के जरिए योगी ने और खास बनाने का प्लान धरातल पर उतार दिया है.
राजसी स्नान के लिए खास व्यवस्था
महाकुंभ में सनातन का परचम लहराने वाले सिद्ध संत प्रयागराज के आसमान के नीचे संगम के किनारे मकर संक्रांति के दिन डुबकी लगाएंगे. इस अमृत स्नान में अविश्वनीय नजारा होगा. जब स्नान अमृत होगा तो अखाड़ों की अगवानी भी शानदार होगी. इसीलिए योगी सरकार ने अखाड़ों के स्नान के लिए खास राजसी पथ तैयार किया है. अखाड़ों के स्नान के मार्ग पर जरूरी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. अखाड़ों के संतों को स्नान में कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखा गया है.
कैसा होगा 'राजसी पथ'?
संत मुख्यमंत्री के राज में संतों के स्नान में कोई खलल ना पड़े. इसलिए राजसी पथ पर ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि सैकड़ों लोग बिना भगदड़ के साथ में निकल सकेंगे. आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्ग रहेगा. राजसी पथ के दोनों ओर बैरिकेडिंग का घेरा होगा ताकि संतों के निकलते वक्त भक्त दर्शन कर सकें. इसके साथ ही अखाड़ों के शिविरों से सटे पंटून पुल भी रिजर्व रखे जाएंगे ताकि भगदड़ ना मचे.
स्नान से लौटने का अलग मार्ग
योगी की टीम ने संतों के जाने के लिए नंदी द्वार बनाया है. जहां से वो स्नान के बाद लौटेंगे. महाकुंभ के अमृत स्नान का मार्ग तय होने पर अखाड़ा परिषद संतुष्ट है लेकिन बचे हुए कामों को भी तेजी से पूरा करना चाहते हैं. संतों के स्नान से लेकर रहन-सहन तक किसी भी काम में योगी कोताही नहीं चाहते ताकि अमृत स्नान के राजसी अंदाज को संत हो या श्रद्धालु कभी भूल ना सकें.
कुंभ का ले सकेंगे हवाई नजारा
महाकुंभ में इसबार एक खास बात देखने को मिलेगी. वो ये है कि महाकुंभ के वैभव का अब आप हवाई दर्शन भी कर सकेंगे. दरअसल महाकुंभ के लिए अब हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. यानी जो लोग यहां आस्था की डुबकी लगाने आएंगे वो हेलिकॉप्टर का सफर करके महाकुंभ का दिव्य स्वरूप आसमान से भी देख सकेंगे. सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से पूरे मेला क्षेत्र का नजारा आसमान से ले सकेंगे. इस सेवा का लाभ लेने के लिए श्रद्धालुओं को केवल 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
करीब 8 मिनट की होगी राइड
यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक, प्रयागराज में 13 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी. यह यात्रा करीब-करीब 8 मिनट में पूरी होगी. इसके लिए कुंभ क्षेत्र में पवनहंस के हेलीकॉप्टर लाए जा रहे हैं. श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इसके साथ ही महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं के लिए पैरा मोटरिंग, हॉट एयर बैलूनिंग की योजना बनाई गई है. ये सुविधाएं भक्तों के लिए एक रोमांचक अनुभव लेकर आएंगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा और भी यादगार बन सकेगी.
(मोहम्मद गुफरान और प्रीति श्रीवास्तव की रिपोर्ट)