Grah Gochar 2024: साल 2024 में ये पापी ग्रह इन 3 राशि वालों को पहुंचाएगा बंपर लाभ, 18 महीने तक जमकर बरसेगा पैसा
Rahu Gochar 2024: हर ग्रह अपने निश्चित समय पर ग्रह गोचर करता है. बता दें कि 7 मार्च 2024 को राहु मीन राशि में गोचर करने जा रहा है. जहां बुध पहले से ही विराजमान होगा. ऐसे में राहु-बुध की युति का कुछ राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है.
Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का अपना महत्व है और ग्रह अपने निश्चित काल में ही एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. बता दें कि पापी ग्रह राहु 7 मार्च 2024 को मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 18 महीने तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. राहु के मीन में प्रवेश करने से बुध के साथ राहु की युति बनेगी. राहु और बुध की युति बनने से कुछ राशि वालों के अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है. राहु-बुध को इसका फायदा 18 महीने तक होने वाला है.
ज्योतिष अनुसार राहु व्यक्ति के मन में भ्रम पैदा करता है और भौतिक सुख प्रदान करता है. कहते हैं कि राहु की कृपा होती है तो व्यक्ति को जीवन में खूब लोकप्रियता मिलती है. इसके प्रभाव से व्यक्ति में सभी सुख-सुविधाएं पाने की चाहत पैदा हो जाती है और वर्तमान स्थिति में संतुष्ट नहीं हो पाता. बता दें कि राहु को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में 18 महीने का समय लगता है. जानें राहु के गोचर करने पर व्यक्ति को किस तरह का लाभ होने वाला है.
वृष राशि
बता दें कि वृष राशि के धन भाव में राहु और बुध की युति बनने जा रही है. मीन राशि में ये युति बनने से जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इतना ही नहीं, आय के स्त्रोत में वृद्धि होगी और जातकों को वित्तीय लाभ होने की संभावना है. साल 2024 में आपको पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है. इस राशि के जो लोग आयात-निर्यात का व्यापार करते हैं, उन्हें इस समय अपने व्यापार से असीम लाभ मिलेगा. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए ये समय उत्तम बताया जा रहा है.
तुला राशि
बता दें कि राहु और बुध की युति तुला राशि के छठे भाव में होने जा रही है. साल 2024 में ये युति आपके लिए बेहद फायदेमंद रहनी वाली है. अगर इश राशि के लोगों का कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो फैसला आपके पक्ष में रहेगा. शत्रु परास्त हो सकते हैं. परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपके रिश्तों में मधुरता आएगी. परिवार में सुख-शांति रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी साल 2024 आपके लिए अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जातकों को साल 2024 में पुरानी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी शनि ग्रह हैं. इनका बुध और राहु दोनों के साथ ही मैत्री संबंध हैं. ऐसे में बुध और राहु की युति आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी. बता दें कि ये युति आपके धन-भाव में होने जा रही है. इससे व्यक्ति क आर्थिक स्थिति में मजबूती आएग. इस राशि के जातकों को कहीं से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. आय के स्रोत भी बढ़ते नजर आएंगे. इस युति के शुभ प्रभाव से आप साल 2024 में हर सुख-सुविधा का आंनद ले पाने में सफल होंगे. करियर और व्यापार के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है.
Chandra Grahan 2024: होली पर लगने जा रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें कब से लगेगा सूतक काल
भगवान की पूजा का पाना चाहते हैं पूरा फल तो रखें दीपक की बाती का खास ख्याल, तभी पूर्ण होगी हर कामना
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)