Half-Moon On Fingernails: समुद्रिक शास्त्र में लोगों की हाथों की लकीरें, बनावट, चिन्ह आदि देखकर उनके व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य के बारे में कई चीजें पता लगाई जा सकती है. ये लकीरें, बनावट, चिन्ह आदि आपके लिए अच्छे और बुरे दोनों को सकते हैं. उसी तरह लोगों की उंगलियों में मौजूद नाखूनों को देखकर भी उनके स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. अक्सर आपने नाखूनों की निचली जगह पर सफेद रंग का अर्धचांद देखा होगा इस अर्धचांद का अलग-अलग उंगलियों पर होने का अलग-अलग मतलब होता है 
तो आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तर्जनी उंगली


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की तर्जनी अंगुली के नाखून की निचली जगह अर्धचंद्र होता है ऐसा व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होता हैं ये बिना किसी के मदद के जीवन में आगे बढ़ता है और कड़ी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल करता है. ऐसे लोगों को नौकरी, प्रमोशन या व्यापार में खूब तरक्की मिलती है.


मध्यमा उंगली


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की मध्यमा उंगली के नाखून के नीचे अर्धचंद्र बना होता है ऐसा व्यक्ति काफी धनवान होता है. ऐसे लोगों को भले ही हर चीज देरी से मिलती है लेकिन जब मिलती है तो छप्पर फाड़कर मिलती है. इन लोगों के पास खूब धन-दौलत होती है और बहुत ही एशो-आराम से ये अपना जीवन व्यतीत करते हैं.  


अनामिका अंगुली


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की अनामिका अंगुली के नाखून के नीचे अर्धचंद्र होता है ऐसे लोग स्वाभिमानी और काफी ईमानदार होते हैं. वे समाज में काफी मान-सम्मान और नाम कमाते हैं. ऐसे लोग आइएस, आईपीएस जैसे ऊंचे पद पर होते हैं. लोग ऐसे लोगों अपना आइडल मानते हैं.  इसके अलावा ये लोग राजनीति में भी खूब नाम कमाते हैं.  


कनिष्ठा उंगुली


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कनिष्ठका उंगली यानी सबसे छोटी उंगली के नाखून के नीचे अर्धचंद्र होता है ऐसे लोग काफी क्रिएटिव होते हैं. ये मेहनती भी होते हैं इसलिए ये जीवन में खूब धन-दौलत कमाते हैं. ऐसे लोग बिजनेस, संगीतकार, एंकरिंग आदि जैसे क्षेत्रों में जाना पसंद करते हैं.


अंगूठा


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के अंगूठे के नाखून के नीचे अर्धचंद्र होता है ऐसे एक बार जो ठान लें उसे पूरा करके ही मानते हैं. ये लोग जो काम हाथ में लेते हैं उसे पूरी लगन के साथ पूरा करते. ऐसे लोगों को जीवन में हर भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति होती है. एक्टिंग, नेता, अभिनेता बनकर ये लोग खूब नाम कमाते हैं.


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)