Saptah Ka Rashifal: बॉस से मिलेगी तारीफ, कार्यस्थल पर बढ़ने जा रही है जिम्मेदारी, शादी तक पहुंच सकते हैं प्रेम संबंध; पढ़ें कैसा रहेगा साप्ताहिक राशिफल
नए वर्ष के पहले सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा गुरु की राशि मीन में रहेंगे जबकि सप्ताहांत वह मिथुन राशि में संचरण कर चुके होंगे. इस सप्ताह पुत्रदा एकादशी और शनि प्रदोष जैसे महत्वपूर्ण व्रत रखने का मौका मिलेगा.
Horoscope Weekly 06 January to 12 January 2025 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): नए वर्ष के पहले सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा गुरु की राशि मीन में रहेंगे जबकि सप्ताहांत वह मिथुन राशि में संचरण कर चुके होंगे. इस सप्ताह पुत्रदा एकादशी और शनि प्रदोष जैसे महत्वपूर्ण व्रत रखने का मौका मिलेगा. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो स्वग्रही शनि शुक्र के साथ होंगे जबकि धनु राशि में सूर्य और बुध एक साथ होंगे और नीच के मंगल कर्क राशि में विराजमान है. ग्रहों की चाल के प्रभाव में कैसा बीतेगा आपका आने वाला सप्ताह, जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि (Mesh Rashi)
मेष राशि के लोगों को महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है बेहतर होगा कि किसी विश्वसनीय और ज्ञानी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें और उसके बाद ही कोई कदम बढ़ाए. जो लोग कच्चे ईंधन का काम करते हैं, उनके लिए सप्ताह अनुकूल है. इष्ट की साधना करने से मानसिक शांति का अनुभव होगा. किसी पुराने और करीबी मित्र के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं. जो लोग सिंगल है, वह अकेलेपन के कारण काफी उदासी महसूस करेंगे. इस सप्ताह आपको पारिवारिक जीवन में तालमेल बैठाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. ग्रहों की चाल को देखते हुए पुरानी बीमारियां फिर से उभर सकती हैं इसलिए समय पर चिकित्सीय जांच करवाना जरूरी होगा.
वृषभ राशि (Vrash Rashi)
इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर पक्षपात करने से बचना है, आपके इस तरह के व्यवहार के कारण संबंध खराब हो सकते हैं. कुछ बड़े व्यापारी या क्लाइंट के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जो आपको रोजगार को बढ़ाने में मदद करेगा. युवा वर्ग पर विवाह को लेकर दबाव बनाया जा सकता है, किसी भी प्रेशर में आकर कोई बड़ा फैसला लेने से बचना होगा. वैवाहिक लोगों को भावनाओं पर भी नियंत्रण रखना है क्योंकि किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के प्रति झुकाव होने की आशंका है. स्वास्थ्य संबंधी मामले में ढिलाई करने से बचना है.
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
मिथुन राशि के लोगों के इस सप्ताह कार्यस्थल के किसी व्यक्ति से संबंध खराब होने की आशंका है, अपनी बोली और व्यवहार पर नियंत्रण करें और समय और परिस्थिति का भी ध्यान रखें. निर्णय लेते समय जल्दबाजी न करें और धैर्यपूर्वक, समझदारी से किसी भी निर्णय पर पहुंचे. अकेलेपन के कारण अवसाद जैसी बीमारी से घिरे हुए नजर आ सकते हैं, जो लोग सिंगल है वह किसी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाएं. पारिवारिक माहौल ठीक बना रहेगा. कुछ खास रिश्तेदारों के आगमन की भी संभावना है. स्वस्थ रहने के उद्देश्य से इस सप्ताह कठिन दिनचर्या का पालन करेंगे, डाइट में भी कई स्वास्थ्यवर्धक चीजों को शामिल करेंगे.
कर्क राशि (Kark Rashi)
कर्क राशि के फ़ील्ड विभाग में कार्य करने वालों को बेहतर परिणाम प्राप्त होगा. भूमि संबंधी सौदे में विलंब की संभावना है, जिस कारण व्यापारी वर्ग को दो चार दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. गुरु या ज्ञानी व्यक्ति के मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी क्योंकि विकल्पों की अधिकता होने के कारण युवा वर्ग थोड़ा कंफ्यूज हो सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों के व्यवहार से थोड़ा परेशान नजर आएंगे, उनकी बेवजह की रोक टोक आपको चिड़चिड़ा भी बना सकती है. सप्ताह के मध्य में हल्की सर्दी-जुकाम या एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
सिंह राशि (Singh Rashi)
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को मिलने वाले टास्क आसान होंगे, जो आप आसानी से निपटा सकेंगे. व्यापारिक कार्यों में संतान का सहयोग मिलेगा. युवा वर्ग को वाणी को बहुत संयमित तरीके से प्रयोग करना है, इस समय आपकी तीखी वाणी किसी को चोट पहुँचा सकती है. जीवनसाथी और पिता की सेहत को लेकर सतर्क रहे. जीवनसाथी के कार्यों में उनका सहयोग करें जिससे वह अच्छी तरह से आराम कर सके. सिर्फ मनोरंजन के लिए बाहर घूमने से बचना है, मौसम को ध्यान में रखते हुए घर पर रहने का प्रयास करें क्योंकि ठंड लगने के कारण सेहत खराब होने की आशंका है.
कन्या राशि (Kanya Rashi)
इस राशि के लोगों के मान सम्मान, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, यदि आप एक सीनियर कर्मचारी है तो आप लोगों के लिए प्रेरणा भी बनेंगे. व्यापारी वर्ग शत्रुओं से सावधान रहें क्योंकि वह आपको मात देने के लिए वह कुछ ठोस रणनीति तैयार कर रहे हैं. विद्यार्थी वर्ग पहले पढ़ाई करें उसके बाद मनोरंजन करें, अध्ययन की दृष्टि से समय अनुकूल है. पारिवारिक खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है, जिसे लेकर थोड़ा परेशान दिखेंगे. घर की सुरक्षा को लेकर सजग रहना है, घर पर कोई न कोई बना रहे इसका भी प्रयास करें. सेहत में बालों और स्किन से जुड़ी किसी समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं.
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि के टारगेट बेस्ड नौकरी करने वाले लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत कुछ ठीक नहीं होने वाली है, लेकिन सप्ताहांत तक आप अपने प्रयासों में सफल होंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, कारोबार में भी अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है, आपके प्रयासों को सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है. मनोरंजन और विलास के लिहाज से समय अच्छा है, दोस्तों के साथ कहीं बाहर भी घूमने जा सकते हैं. भाई-बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेंगे. ससुराल पक्ष की ओर से शुभ समाचार प्राप्ति की संभावना है. सेहत के लिहाज से समय ठीक है.
वृश्चिक राशि (Vrashchik Rashi)
इस राशि के लोगों को नकारात्मक लोगों से दूर रहना है क्योंकि यह आपकी सोच को भी नकारात्मक बनाने का प्रयास कर सकते हैं. धन आगमन की पूरी संभावना है, इसलिए काम करने में कोई भी लापरवाही न करें. आस-पास की घटनाओं से प्रभावित होने के कारण युवा वर्ग लक्ष्य से भटक सकते हैं. कपल्स की बात करें तो साथी का विश्वास कुछ कमजोर हो सकता है, इसलिए अपने साथी का विश्वास जीतने का प्रयास करें. जीवनसाथी और परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका कम मिलेगा. सेहत की बात करें तो सिरदर्द, पीठ दर्द, जैसी समस्या से परेशान हो सकते हैं, लगातार एक ही पॉश्चर में बैठकर काम करने से बचना होगा.
धनु राशि (Dhanu Rashi)
धनु राशि के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंजीनियर के लिए सप्ताह का मध्य चुनौतीपूर्ण हो सकता है, काम की अधिकता के कारण अपनी प्लानिंग को भी पोस्टपोन करना पड़ सकता है. कपड़ा व्यापारियों के लिए यह सप्ताह मिश्रित रहने वाला है, रूखी बोली के कारण ग्राहक वापस भी जा सकते हैं, इसलिए सौम्य व्यवहार और मीठी बोली का प्रयोग करें. प्रेमी के साथ झगड़े को खत्म करने का प्रयास करें क्योंकि आखिरी में गलती आपकी ही निकलने वाली है. जीवनसाथी की सेहत को लेकर सतर्क रहें यदि वह किसी तरह का ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो उनकी दवा और खानपान का भी खास ध्यान रखें. जो लोग किसी भी तरह के नशे की लती है, उनका स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.
मकर राशि (Makar Rashi)
इस राशि के लोगों को अधिकारियों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग इस सप्ताह वित्तीय समस्या का समाधान करने में सफल होंगे. विद्यार्थी वर्ग को शिक्षकों की ओर से प्रशंसा और सम्मान मिलने की संभावना है, अध्ययन के लिहाज से भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है. घर में लोगों का आना-जाना लगा रहने वाला है, तो वहीं भाई बहनों की सेहत को लेकर सतर्क रहें. सेहत में इस सप्ताह लगातार आपको सीने में जलन, एसिडिटी की समस्या से परेशान करना पड़ सकता है, इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन ही करने का प्रयास करें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
ग्रहों की चाल कुंभ राशि के लोगों को कर्मठ बनने के लिए प्रेरित करेगी क्योंकि इस सप्ताह आपको करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलने वाले हैं. प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने वाले लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा, कुछ अच्छे और लाभदायक सौदा मिलने की संभावना है. ऑफिशियल लाइफ में तनाव होने के कारण निजी जीवन प्रभावित हो सकता है. पारिवारिक माहौल को देखकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं, जिसे शांत करने के लिए आप भी भरपूर प्रयास करते हुए नजर आने वाले हैं. खेलकूद के दौरान चोट लगने की आशंका है इसलिए इस सप्ताह आउटडोर गेम की बजाय इनडोर गेम को प्राथमिकता दें.
मीन राशि (Meen Rashi)
इस सप्ताह कार्यस्थल पर लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करना है, लोगों से अलगाव आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. समर्थन न मिलने के कारण खुद को कमजोर और असहाय महसूस करेंगे. युवा वर्ग को कला के माध्यम से आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. घर की उम्रदराज लोगों की सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा, प्रयास करें कि उनकी देखरेख के लिए कोई न कोई उनके पास बना रहे. बाहरी लोगों को पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप करने देने से रोकना होगा. बुरे विचार और अनावश्यक विचार मंथन के कारण मानसिक बीमारी के शिकार हो सकते हैं, इसलिए स्वस्थ रहने का प्रयास करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)