साप्ताहिक टैरो राशिफल: त्रिग्रही योग करेगा मालामाल, जानें किन-किन राशियों को होगा बड़ा लाभ
Weekly Tarot Horoscope in Hindi: मार्च के इस सप्ताह में त्रिग्रही योग बन रहा है. शनि की राशि में 3 ग्रहों का मिलन 4 राशि वालों के लिए बहुत लाभ दे सकता है. साप्ताहिक टैरो राशिफल से जानिए सभी 12 राशियों का हाल.
Weekly Tarot Rashifal: ज्योतिष के अनुसार शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रोचक स्थिति बन रही है. कुंभ राशि में शुक्र, शनि और सूर्य एकसाथ विराजमान होने से त्रिग्रही योग बनने वाला है. इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार कुछ राशि वालों के लिए यह सप्ताह यानी कि 4 मार्च से 10 मार्च 2024 तक का समय बेहद शुभदायी साबित हो सकता है.
साप्ताहिक टैरो राशिफल 4 से 10 मार्च 2024
मेष टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार मेष राशि के लोगों को इस सप्ताह व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना फायदा देगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. सेहत का ध्यान रखें.
वृषभ टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार वृषभ राशि के लोगों को इस हफ्ते करियर में उतार-चढ़ाव झेलना पड़ सकता है, लेकिन आखिर में स्थितियां आपके फायदे में ही रहेंगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा.
मिथुन टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह संभलकर रहना चाहिए. तनाव-उदासी परेशान करेगी. आपकी आलोचना हो सकती है. अपनी वाणी पर काबू रखें.
कर्क टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार कर्क राशि के जातक इस सप्ताह भ्रम की स्थिति में रहेंगे. गुस्सा और चिड़चिड़ाहट आपके साथ-साथ दूसरों का भी मूड खराब कर सकती है. बेहतर है अपना ध्यान रखें.
सिंह टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार सिंह राशि के जातकों को लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई पुरानी समस्या से राहत मिलेगी. जोखिम लिया जा सकता है. निजी जीवन सुखद रहेगा.
कन्या टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार कन्या राशि के लोग इस सप्ताह शानदार काम करेंगे और लाभ में रहेंगे. आप अपनों के साथ आनंदपूर्ण समय बिताएंगे. ऊर्जा से लबरेज होकर काम करेंगे.
तुला टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार इस सप्ताह गुस्से से बचें तो ही बेहतर है. उदासी की भावना भी रह सकती है. बेवजह के खर्च से बचें. यात्रा पर जा सकते हैं.
वृश्चिक टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार इस हफ्ते वृश्चिक राशि के लोग इस समय लाभ में रहेंगे. आपको करियर में नए मौके मिल सकते हैं. किसी जरूरी काम में सफलता मिल सकती है. प्रेम प्रसंग शुस् हो सकता है.
धनु टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार धनु राशि के लोगों के लिए ये 7 दिन सामान्य ही हैं. आप शॉर्टकल ना लें और मेहनत पर ध्यान दें. नेटवर्किंग करें. धैर्य से ये समय निकालें.
मकर टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह काफी व्यस्त रह सकते हैं. धन के रूप में आपको इसका लाभ भी मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है.
कुंभ टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार कुंभ राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रह सकता है. आपको लाभ होने के योग हैं. पारिवारिक जीवन में आनंद मिलेगा.
मीन टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार मीन राशि के लोगों को इस सप्ताह नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. लेकिन फैसला सोच समझकर ही लें. कोई नियम ना तोड़ें, कानूनी दंड मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)