Last Sawan Somwar 2024: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का पवित्र पर्व है. सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह त्‍योहार इस बार यह पर्व 19 अगस्त को आखिरी सावन सोमवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन बहनें भगवान शिव को रक्षासूत्र बांधकर अपने और भाई के जीवन के कष्‍ट दूर करने की प्रार्थना करें. साथ ही समृद्धि, लंबी आयु और खुशहाली देने की प्रार्थना करें. इसके बाद अपने भाई की राशि के अनुसार उसे राखी बांधें. ऐसा करने से भाई-बहन की किस्‍मत जाग जाएगी और खूब तरक्‍की-समृद्धि मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाई की राशि के अनुसार चुनें राखी का रंग 


मेष राशि: भाई को पीले रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा. इससे सौभाग्‍य दस्‍तक देगा और सारे रुके हुए काम पूरे होंगे. 


वृषभ राशि: इन जातकों के लिए हरे रंग की राखी बांधना शुभ फल देगा. जीवन खुशियों और प्रेम से महक उठेगा. 


यह भी पढ़ें: इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, ना करें भाई को राखी बांधने की गलती, जानें क्‍यों इतना अशुभ होता है भद्रा काल


मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले भाइयों को बैंगनी रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे उनकी किस्‍मत चमकेगी और तरक्‍की के रास्‍ते खुलेंगे. 


कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए पीले रंग की राखी बांधें. धन्‍य-धान्‍य बढ़ेगा. 


सिंह राशि: सिंह राशि के भाई को लाल रंग की राखी बांधें. इससे उसकी तरक्‍की में तेजी आएगी. 


कन्या राशि: भाई की राशि कन्या है तो उसे सफेद या क्रीम कलर की राखी बांधें. जीवन में धन और खुशहाली बढ़ेगी. 


यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर मां लक्ष्‍मी को बुला लें अपने घर, ये उपाय करते ही अचानक मिलेगा खूब सारा पैसा


तुला राशि: जिनके भाई की राशि तुला है उनकी बहनें अपने भाई के लिए बैंगनी या हरे रंग की राखी चुनें. इससे आप दोनों के जीवन में सुख-वैभव बढ़ेगा. 


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले भाई को सफेद रंग की राखी बांधें. धन-दौलत बढ़ेगी. 


धनु राशि: धनु राशि के भाई को नारंगी रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा. उसका भाग्‍य चमकेगा, कामों में आ रही रुकावटें दूर होंगी. 


मकर राशि: मकर राशि वाले भाई को लाल या नारंगी रंग की राखी बांधें. मानसिक सुख-शांति बढ़ेगी. 


कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए हरे रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा. 


मीन राशि: मीन राशि के भाई को लाल रंग की राखी बांधने से सौभाग्‍य-समृद्धि बढ़ेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)