Shadashtak Yog 2024: मंगल- शनि मिलकर बनाने जा रहे षडाष्टक योग, इन 3 राशियों के शुरू होंगे सुनहरे दिन; चमकेगा भाग्य
Shadashtak Yog 2024 Date: मंगल और शनि को शक्तिशाली ग्रह माना जाता है. ये दोनों अगले महीने एक साथ आने जा रहे हैं, जिससे षडाष्टक योग का निर्माण होने जा रहा है. इससे 3 राशियों को लाभ होगा.
Shadashtak Yog 2024 Effects on Zodiac: मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है. वे समय-समय पर अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. वहीं शनि ग्रह कर्मों के फल प्रदाता हैं. वे एक राशि में ढाई साल तक रहते हैं और 12 राशियों का चक्र पूरा करने के बाद दोबारा से उसमें पहुंचने में 30 साल का वक्त लग जाता है.
कब बनने जा रहा षडाष्टक योग?
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, मंगल ग्रह फिलहाल कर्क राशि में विराजमान हैं और शनि ग्रह कुंभ राशि में बैठे हैं. मंगल ग्रह 7 दिसंबर को कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे, जहां पर 21 जनवरी 2025 तक रहेंगे. इस दौरान मंगल और एक-दूसरे से छठे और 8वें भाव में मौजूद रहेंगे. इससे षडाष्टक योग का निर्माण हो रहा है. इस योग को हालांकि अशुभ माना जाता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इससे फायदा हो सकता है. ऐसी ही 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
षडाष्टक योग से लाभान्वित होने वाली राशियां
कुंभ राशि
इस राशि के लोगों को काफी लाभ होने के योग बन रहे हैं. जो लोग जॉब चेंज करने की सोच रहे थे, उन्हें नए अवसर हाथ लग सकते हैं. मौजूदा कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना हो सकती है. बिजनेस में बड़े लाभ के आसार बन रहे हैं. आप निवेश से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
तुला राशि
इस राशि के जातकों की आर्थिक दिक्कतें दूर होने वाली हैं. मंगल और शनि के आशीर्वाद से आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपको परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और खेलकूद की ओर आपका मन मुड़ेगा. परिवार में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं खत्म हो सकती हैं.
मेष राशि
षडाष्टक योग के निर्माण से आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बीतेगा. कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी. आपके घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)