Shani Budh Yuti 2025: शनि और बुध 30 साल बाद बनाने जा रहे जोड़ी, दुर्लभ योग बनने से 3 राशियों का होगा भाग्योदय; नोटों से खेलेंगे जातक
Shani Budh Yuti 2025 Date: कर्मफल के प्रदाता शनि और ग्रहों के युवराज बुध 30 साल बाद एक साथ होने जा रहे हैं. इसके चलते अगले साल जनवरी से 3 राशियों का भाग्य एकदम से पलटी मारेगा और उन पर नोटों की बरसात होनी शुरू हो जाएगी.
Shani Budh Yuti 2025 Effects: यह वर्ष अब अपनी समाप्ति की ओर है और जल्द ही नववर्ष 2025 का आगाज हो जाएगा. ग्रहों के गोचर के लिहाज से अगला साल काफी अहम होने जा रहा है. ज्योति शास्त्रियों के अनुसार, अगले साल कई प्रमुख ग्रहों की युति बनेगी, जिससे जातकों की किस्मत बदल जाएगी.
ऐसे ही दो शक्तिशाली ग्रह न्यायाधिपति शनि और ग्रहों के युवराज बुध हैं. ये दोनों प्रमुख ग्रह 30 साल बाद युति बनाने जा रहे हैं. शनि और बुध 19 जनवरी 2025 को रात 9.58 बजे से 60 डिग्री पर होंगे, जिससे त्रि-एकादश योग का निर्माण होगा. इस युति के बनने से 3 राशियों को जीवन में बड़ा लाभ होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
शनि-बुध युति बनने से राशियों पर प्रभाव
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए नया साल बहुत सारी खुशखबरी लेकर आ रहा है. आपके काम से बॉस खुश रहेंगे और नए साल में आपको इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन देने पर विचार कर सकते हैं. कुंवारे लोगों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है, जिससे उनका वैवाहिक जीवन शुरू हो जाएगा. किसी पुराने निवेश से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है, जिससे परिवार में समृद्धि आएगी.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को वर्ष 2025 में कई सारे लाभ होने के योग हैं. विशेषकर जो लोग लेखन, मीडिया या कम्युनिकेशन सेक्टर से जुड़े हैं, उन्हें करियर में आगे कई बड़े मौके मिल सकते हैं. कोर्ट में चल रहे मुकदमे आपके फेवर में हल सकते हैं, जिससे आप राहत महसूस करेंगे. शनि देव की कृपा आप पर बनी रहेगी, जिससे बिगड़े काम बनने लग जाएंगे.
मेष राशि
इस राशि के जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अगले वर्ष सफलता मिलने के योग रहेंगे. जिन लोगों ने शेयर बाजार में निवेश कर रखा है, उन्हें लाभ हो सकता है. पुरानी बीमारी से आपको निजात मिल सकती है, जिससे खुश होकर आप परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)