Shani Gochar 2024 Zodiac Signs to Benefit: सनातन धर्म में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. वे न किसी के शत्रु हैं और न ही मित्र. वे प्रत्येक व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से उसे उचित फल प्रदान करते हैं. वे समय-समय पर अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. शनि देव नए साल में पहला राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वे अब मकर राशि से निकलकर 17 जनवरी 2024 को स्वराशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं. इसके बाद वे पूरे वर्ष इसी राशि में बने रहेंगे. इस गोचर की वजह से 3 राशियों वाले लोगों की कायापलट होने जा रही है. उन पर न केवल शनि की कृपा बरसेगी बल्कि वे धन और अच्छी सेहत दोनों हासिल करेंगे. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि गोचर 2024 का राशियों पर असर


कर्क राशि


शनि देव के इस राशि परिवर्तन की वजह से जो लोग जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं, उन्हें बेहतर नौकरियों के ऑफर लेटर मिल सकते हैं. इस गोचर की वजह से आप पर कंटक शनि की ढैया का प्रभाव खत्म होगा. आप पर काम का थोड़ा मानसिक दबाव रहेगा लेकिन आप अपनी समझदारी से सबको दूर करने में सफल रहेंगे. आपको ससुराल पक्ष से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. 


तुला राशि 


आपका दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. पार्टनर से आपको भरपूर साथ मिलेगा. आप परिवार के साथ फरवरी में कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे स्टूडेंट्स को योजना के साथ तैयारी करने की जरूरत है वरना नुकसान हो सकता है. प्रेम प्रसंग वालों की गाड़ी शादी तक पहुंच सकती है. 


धनु राशि 


शनि देव के गोचर की वजह से आप पर शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. आप जिस काम को भी करना चाहेंगे, उसमें सफलता मिलने के पूरे चांस हैं. नौकरी करने वाले जातकों को ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. बिजनेस में आप नए जोखिम उठा सकते हैं, जिसका आपको फायदा मिलेगा और काफी मुनाफा कमा सकते हैं. संतान की ओर से आपको खुशखबरी मिल सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)