Shani Margi 2024 Ka Rashiyon Par Parbhav: शनि देव मनुष्य के कर्मों के अनुसार उचित प्रतिफल देने वाले देवता हैं. सभी ग्रहों में उन्हें सबसे धीमी गति में चलने वाला माना जाता है. वे एक राशि में करीब ढाई साल तक शासन करते हैं और उसके बाद दूसरी राशि में जाते हैं. फिलहाल शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि में विराजमान हैं और अब वे 15 नवंबर यानी इस शुक्रवार को मार्गी हो जाएंगे. वे अगले साल 29 मार्च 2025 तक फिर मार्गी अवस्था में ही रहेंगे. शनि के मार्गी होने से 3 राशियों के जीवन पर गहरा असर पड़ने वाला है. उनके लिए संकट का दौर शुरू होने जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि के मार्गी होने का राशियों पर असर


कुंभ राशि


ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक इस राशि के लोगों के लिए शनि का मार्गी होना मिले-जुले फल लेकर आ रहा है. जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती चल रही है, उन पर अभी संकट का दौर जारी रहेगा. उन्हें आर्थिक तंगी के साथ खराब सेहत से भी जूझना पड़ सकता है. अगले साल 29 मार्च के बाद जब शनि कुंभ राशि छोड़कर मीन राशि में जाएंगे तो साढ़ेसाती का प्रभाव कम होना शुरू हो जाएगा और आपको काम में सफलता मिलने लगेगी. 


मकर राशि


इस राशि के लोगों के लिए भी शनि का मार्गी होना शुभ सूचना नहीं है. उन्हें कई अनियोजित खर्चों से जूझना पड़ सकता है, जिसके बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा था. हालांकि इसके साथ ही उनकी आमदनी के कई नई स्रोत भी खुलेंगे, जिससे आजीविका चलती रहेगी. बच्चों की पढ़ाई की ओर से परेशान करने वाली खबर मिल सकती है. इसका प्रभाव कम करने के लिए आप हर शनिवार को मंदिर जाकर शनि देव की पूजा करें.


कर्क राशि


इस राशि के लोगों पर मार्च 2025 तक शनि की ढैय्या का असर बना रहेगा. इसके चलते आपको बनते हुए काम भी अधर में लटक सकते हैं. परिवार में भाई-बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. नौकरी-कारोबार में मनचाहा फल नहीं मिलेगा. कार्यस्थल पर सहयोगियों से विवाद हो सकता है. जीवनसाथी के साथ कलह हो सकती है, जिससे आप मानसिक तनाव में रहेंगे. पैसी की तंगी आपको परेशान करेगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)