Budh Shani and Shukra Yuti in Kumbh: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. 30 साल बाद शनि अपनी राशि कुंभ में विचरण कर रहे हैं. फरवरी महीने में शुक्र और बुध भी कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इससे शनि की राशि कुंभ में शनि, बुध, शुक्र की युति से त्रिग्रही योग बन रहा है. ये त्रिग्रही योग सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा. वहीं कुछ राशि वालों की तो किस्‍मत चमका देगा. ये त्रिग्रही योग 3 राशि वालों की धन-दौलत में बढ़ोतरी करा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्रिग्रही योग का सकारात्‍मक असर 


वृष राशि: त्रिग्रही योग वृष राशि के जातकों को बहुत शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है. इन जातकों को नौकरी में बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है. साथ ही मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है. सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापारी वर्ग को अच्छा धनलाभ हो सकता है. व्‍यापार जगह में आपकी साख भी बढ़ेगी. पिता से सहयोग मिलेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग लाभ देगा. इन लोगों को किस्‍मत का साथ मिलेगा. कामों में सफलता मिलेगी. आपका सम्‍मान बढ़ेगा. कामकाज अच्‍छा चलेगा. आप देश में लंबी दूरी की या विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल भी हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. आपसी प्रेम बढ़ेगा. 


कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को त्रिग्रही योग लाभ देगा. इन जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी. व्‍यवसाय से लाभ होगा. आप कोई बड़ी व्यावसायिक डील भी साइन कर सकते हैं. अविवाहित जातकों का रिश्‍ता तय हो सकता है. वहीं शादीशुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)