Shubh-Ashubh Sanket: जिस तरह ग्रहों और नक्षत्रों की चाल संभावित घटनाओं की जानकारी देती है, ठीक उसी तरह गाय, कुत्ता, बिल्ली और कौवा जैसे अन्य कई  जीव जन्तुओं के व्यवहार, चाल और हावभाव भी हमें अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के संकेत देते हैं. बड़े बुजुर्गों के मुख से अक्सर सुना होगा कि कुत्ता और बिल्ली के रोने से  कोई अप्रिय घटना सुनना और बिल्ली के रास्ता काटने पर कार्य बनने की संभावना का कम हो जाना जैसी तो बाते सुनी ही होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीवों में कुत्ता एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. वफादारी और सतर्कता के लिए अधिकांश लोगों ने कुत्ते को पालना शुरू कर दिया है क्योंकि वह व्यक्ति के साथ होने वाली अच्छी और बुरी घटना को वह भाप लेते हैं और अपने व्यवहार से अमुक व्यक्ति को संकेत देने का प्रयास करता है. आज हम लोग कुत्ते से जुड़े कुछ ऐसे ही बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे.


Tulsi Plant: सूख गया है तुलसी का पौधा? जानें ऐसे में क्या करें
 


आँख फाड़कर देखना- यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य या यात्रा पर जा रहे हैं और कुत्ता आपको आँख फाड़कर देख ले, तो यह समझना चाहिए कि आप जिस उद्देश्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, वह कार्य आपके निश्चित रूप से बनेंगे. 


गर्दन उठाकर देखना-  कुत्ते का गर्दन उठाकर देखना भी एक शुभ संकेत है, यह बताता है कि आप जिस कार्य के लिए प्रयत्न कर रहे हैं, वह जल्द ही पूर्ण होगा.


पैरों पर लोटना या प्रसन्न दिखना- यदि कुत्ता आपके पैरों पर लोटने लगे या प्रसन्न दिखे, तो समझना चाहिए कि आपको शुभ समाचार मिलने वाला है और आपका कार्य सफलता की ओर अग्रसर है.


Shukra Gochar 2024: 4 दिन बाद सिंह, तुला समेत इन राशि वालों की होगी चांदी, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा!
 


आकाश की ओर देखना-  कुत्ते का आकाश की ओर देखना धन सुख और जीवन में समृद्धि लाता है.


सिर रगड़ना- यदि कुत्ता आपको देखकर जमीन पर सिर रगड़े तो समझिए आपको अचानक धन प्राप्त हो सकता है. यह वह धन होता है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी.


धन प्राप्ति से जुड़े संकेत


जमीन खोदना- कुत्ते द्वारा खेत खलिहान या अनाज रखने की जगह को खोदना भी धन प्राप्ति का संकेत है. इसका अर्थ है कि आपको निकट भविष्य में आर्थिक लाभ होने वाला है.


रोटी या कपड़ा मुंह में लेकर आना- यदि कुत्ता रोटी का टुकड़ा या किसी प्रकार का कपड़ा मुंह में लेकर आपके पास आता है, तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत है.


फल या सब्जी का टुकड़ा लाना- संतान प्राप्ति की कामना करने वाले दंपत्ति के लिए भी कुत्ता शुभ संकेत देता है. यदि कुत्ता मुंह में फल या सब्जी का टुकड़ा दबाकर आपके घर के बाहर आता है, तो यह संतान प्राप्ति की सूचना है.


सिर खुजलाना- यदि कुत्ता अपने पंजे से सिर खुजलाता है, तो इसका अर्थ है कि जल्दी आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है.