Mangal Shukra Yuti 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ योग बनाते हैं. फरवरी महीने में मंगल और शुक्र गोचर करके महत्‍वपूर्ण युति बना रहे हैं. 5 फरवरी को मंगल गोचर करके मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 12 फरवरी को शुक्र गोचर करके मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इससे मकर राशि में मंगल और शुक्र की युति बनेगी, जो धनशक्ति राजयोग बनाएगी. यह राजयोग 3 राशि वालों के लिए बहुत शुभ फल दे सकता है. आइए जानते हैं कि मंगल शुक्र की युति से बन रहा धनशक्ति राजयोग किन राशि वालों को ऊंचा पद और आर्थिक उछाल दे सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी में होगा लाभ ही लाभ 


मेष राशि: धनशक्ति राजयोग मेष राशि के जातकों को बहुत शुभ फल दे सकता है. मेष राशि के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं और धनशक्ति राजयोग मंगल शुक्र की युति से ही बन रहा है. लिहाजा इन जातकों को यह बड़ा लाभ देगा. इन लोगों को नौकरी-कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है. इनकम के नए सोर्स बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है. व्यापारी लोगों को धनलाभ हो सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ होने के योग हैं. 


वृष राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए धनशक्ति राजयोग बेहद अनुकूल सिद्ध हो सकता है. यूं कहें कि धनशक्ति राजयोग इन राशि वाले लोगों की किस्‍मत चमका सकता है. सोची हुई सारी योजनाएं पूरी हो सकती हैं. कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. परिवार का माहौल भी खुशनुमा रहेगा. आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. 


धनु राशि: धनु राशि के जातक धनशक्ति राजयोग से जमकर लाभ कमाएंगे. इन लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होने के भी योग हैं. वाणी की दम पर काम बनेंगे. जीवनसाथी से भी हर प्रकार का सहयोग प्राप्‍त होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आने से आपको बड़ी राहत मिलेगी. करियर में सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)