Shukra Rahu Yuti 2025 Effects: वैदिक शास्त्र में शुक्र और राहु को अहम ग्रह कहा गया है. जब भी इन दोनों ग्रहों की स्थिति में कोई बदलाव होता है तो उसके असर से सभी 12 राशियां प्रभावित हो जाती हैं. हालांकि जब ये दोनों शक्तिशाली ग्रह एक साथ युति करते हैं तो कई राशियों का बेड़ापार कर देते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक शुक्र ग्रह 28 जनवरी को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. जहां पर पहले ही राहु ग्रह चौकड़ी जमाकर बैठे हैं. ऐसे में मीन राशि में इन दोनों ग्रहों की युति होने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहते हैं कि शुक्र के साथ होने की वजह से राहु के बुरे असर काफी काफी कम हो जाते हैं. इसकी वजह ये है कि शुक्र को दैत्यों का गुरू कहा जाता है और राहु को शुक्र का शिष्य माना  जाता है. ऐसे में गुरू के साथ होने पर राहु बुरे फल के बजाय शुभ लाभ देने लग जाते हैं. इस युति की वजह से अगले साल 3 राशियों भाग्य का सितारा बुलंदी पर पहुंचने वाला है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली 3 राशियां कौन सी हैं.


शुक्र-राहु युति का राशियों पर प्रभाव


वृश्चिक राशि


इस राशि के जातकों को शुक्र-राहु युति से काफी लाभ होने जा रहा है. उनके पिछले काफी लंबे समय से चली आ रही समस्याएं खत्म होनी शुरू हो जाएंगी. प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सफलता मिलने के योग हैं. नई जॉब की तलाश कर रहे जातकों की कोशिश सफल हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आप जीवन के सारे सुख भोगेंगे.


तुला राशि


तुला राशि के जातकों के लिए नया साल काफी खुशखबरियां लेकर आएगा. उनके काम से बॉस खुश रहेंगे और जॉब में इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिलने का योग बनेगा. संतान की पढ़ाई की ओर से चली आ रही चिंता दूर होगी. कुंवारे लोगों को विवाह के कई प्रस्ताव आ सकते हैं. आप दांपत्य जीवन का आनंद लेंगे और बाहर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. 


कर्क राशि


कर्क राशि के लोगों के माता-पिता के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आपने जो सपने देखे थे, वे धीरे-धीरे पूरे होने शुरू हो जाएंगे. सामाजिक कार्यों की ओर आपका रुझान बढ़ेगा, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान होगा. पुराने निवेश से अचानक आपको कोई बड़ा धनलाभ हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)