Somway Upay For Money: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में दिन और नक्षत्र का संयोग काफी महत्व रखता है. आज सोमवार के दिन आर्द्रा नक्षत्र दोनों ही महादेव को समर्पित हैं. बता दें कि दोनों का ही संबंध भगवान शिव से हैं. ज्योतिषीयों के अनुसार आर्द्रा नक्षत्र और सौभाग्य योग के संयोग से भगवान शिव के निमित्त उपाय करने से शीघ्र ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन पैसों से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए और सुख-समृद्धि के लिए कुछ खास उपायों को किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार और आर्द्रा नक्षत्र के संयोग में करें ये उपाय 


- अगर आप आज किसी जरूरी काम से यात्रा पर जा रहे हैं और उसमें सफलता चाहते हैं, तो सोमवार के दिन आर्द्रा नक्षत्र में मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं. साथ ही, राहु के मंत्र  का कम से कम 21 माला जाप करें. राहु मंत्र ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: का जाप करें. इस उपाय को करने से आपको उस काम में सफलता मिलेगी. 


- अगर आप किसी मानसिक उलझने में उलझे हुए हऐं और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है, तो 18 मार्च सोमवार के दिन जल में कुछ बूंदे मिला लें और शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके साथ ही भगवान शिव से अपनी समस्या से छुटकारा पाने की प्रार्थना करें. सोमवार के दिन उपाय करने से मानसिक उलझने दूर होती हैं. 


- अगर व्यापार में आपको फायदा नहीं हो रहा है तो 18 मार्च 2024 को सोमवार के दिन चांदी की ठोस गोली लें और ऑफिस के कैश बॉक्स में रख दें. अगर आप चाहें तो गोली को चांदी की चेन में या धागे में पिरोकर गले में पहन सकते हैं. सोमवार के दिन ऐसा करने से  व्यापार में जल्द फायदा होगा. 


- घर परिवार के सदस्यों में सांमजस्य नहीं होने पर आज के दिन मंदिर में चावल का दान करें. साथ ही, भगवान से हाथ जोड़कर परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बनाने की प्रार्थना करें. इससे आपकी समस्या जल्द हल होगी और परिवार में खुशहाली आएगी.   


Premanand Ji Maharaj: भगवान के अस्तित्व को स्वीकार न करने वाले लोग जान लें प्रेमानंद जी महाराज का जवाब


- घर की सुख-समृद्धि को नजर लग गई है तो आज सोमवार के दिन शीशम के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें और हाथ जोड़कर नमस्कार करें. सोमवार के दिन इस उपाय को करने से घर पर लगी नजर दूर होती है और घर की सुख-समृद्धि में इजाफा होता है.  


- घर की तिजोरी को हमेशा हरा-भरा रखने के लिए और मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए सोमवार के दिन सन्ना आदि के बाद एक कटोरी में थोड़ी सी हल्दी लें और उसे पानी से घोल लें. अब इस हल्दी से घर के बाहर मेन गेट के दोनों तरफ जमीन पर छोटे-छोटे पैर बना लें. फिर गेट के दोनों ओर दिवार पर एक-एक स्वास्तिक चिन्ह बनाएं और मां लक्ष्मी का ध्यान करें. सोमवार के दिन इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा से तिजोरी पर बनी रहेगी.  
  
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)