Vastu for Staircase: कई बार घर में मंदिर, रसोईघर और बेडरूम इन सभी के सही दिशा में होने के बाद भी जीवन जीने की जो गुणवत्ता है वह ठीक नहीं होती. इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण है घर की सीढ़ी. यदि वास्तुपुरुष के मर्म स्थान में सीढ़ियां बना दी जाए तो पूरा वास्तु डिस्टर्ब हो जाता है. ईंट, सीमेंट और धातु से बनी सीढ़ियों का भार अधिक होने से घर के मुखिया पर भार बना रहता है. घर के उत्तर में सीढ़ी बनी हुई है, तो बच्चों के लालन पालन में विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि देखा जाता है की ऐसे घरों में बच्चे अक्सर बीमार रहते  हैं. बीमारियों में भी पैसा बहुत अधिक खर्च होने लगता है. आइए जानते है सीढ़ी से जुड़ी  कुछ जरूरी बातें-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीढ़ियां बनवाते समय ध्‍यान में रखें ये बातें 


घुमावदार सीढ़ियों का प्रभाव- कई बार घरों में स्थान की कमी होने के कारण घुमावदार सीढ़ियां बनाई जाती हैं, प्रयास यह करना चाहिए कि हमेशा सीढ़ी घूमने की दिशा क्लाकवाइज होनी चाहिए एंटीक्लाकवाइज सीढ़ियां होने से प्रगति में बाधा आती है और कई बार ऐसा देखा गया है कि बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं.


सीढ़ियों के नीचे भगवान की तस्वीर- सीढ़ियों के नीचे भगवान की या किसी अन्य की तस्वीर न टांगें. इससे देवता का अपमान होता है, जो घर के मुखिया के लिए ठीक नहीं है. 


सीढ़ियों का आकार - सीढ़ियां जरूरत से ज्यादा पतली नहीं होनी चाहिए, इससे सदस्यों में डर और ईर्ष्या की भावना उत्पन्न होती है. सीढ़ियां अधिक चौड़ी भी नहीं होनी चाहिए, बल्कि आकार संतुलित रहना चाहिए.


सीढ़ियों की सजावट- जिस प्रकार हम अपने अन्य कमरों को सजाते हैं, उसी प्रकार जीने को भी सजाना बहुत जरूरी है, घर की सीढ़ियों में लाइटों की व्यवस्था, अच्छी पेंटिंग लगानी चाहिए, जिसे देखकर मन प्रसन्न हो. 


सीढ़ियों की दिशा


नॉर्थ ईस्ट भगवान का स्थान है, इसलिए घर की इस दिशा के स्थान का प्रयोग सीढ़ी निर्माण के लिए करने से बचना चाहिए, क्योंकि इस स्थान पर बनी सीढ़ी नेटवर्क को धीरे-धीरे ध्वस्त कर देगा जो लोग आपके जीवन में बहुत उपयोगी होते हैं वह भी आपकी मदद नहीं कर पाएंगे. ईशान कोण में बना जीना वंश वृद्धि में भी ब्रेक लगाने की क्षमता रखता है अगर घर में संतान होने में दिक्कत हो रही है अक्सर महिलाओं का गर्भपात हो रहा हो तो उन्हें ईशान कोण में जीना हटाने की व्यवस्था करनी होगी.


इन मटैरियल्‍स से बनवाएं सीढ़ियां 


यदि नया मकान बनवाने जा रहे हैं तो फाइबर, लकड़ी जैसी चीजों का प्रयोग करना चाहिए ताकि जीना हल्का रहे. 


(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)