लंका लगाएगा सूर्य ग्रहण से पहले बन रहा ग्रहण योग, अभी से बचकर रहें ये राशि वाले लोग
Surya Ketu Yuti in kanya Rashi 2024: सूर्य गोचर करके कन्या राशि में पहुंच गए हैं और केतु वहां पहले से ही विराजमान है. इससे कन्या राशि में सूर्य केतु की युति से ग्रहण योग बना है.
Grahan Yog 2024: चंद्र ग्रहण लग चुका है और अब सूर्य ग्रहण लगने वाला है. पितृ पक्ष के आखिरी दिन सर्व पितृ अमावस्या पर यह सूर्य ग्रहण लग रहा है. पितृ पक्ष में ग्रहण का लगना अच्छा नहीं माना जाता है. उस पर सूर्य ग्रहण से पहले कन्या राशि में ग्रहण योग बन रहा है. दरअसल, 16 सितंबर 2024 को सूर्य गोचर करके कन्या राशि में प्रवेश कर गए हैं. वहीं केतु ग्रह पहले से कन्या राशि में हैं, इससे यहां ग्रहण योग बन गया है. कन्या राशि में इस तरह सूर्य केतु की युति 18 साल बाद हुई है. इसे अशुभ माना जा रहा है. 2 अक्टूबर 2024 को सूर्य ग्रहण से पहले बना यह ग्रहण योग वैसे तो सभी 12 राशियों पर असर डालेगा लेकिन 3 राशियों के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जबरदस्त इंट्रोवर्ड होते हैं ये बर्थडेट वाले लोग, शनि की कृपा से इनकी कामयाबी मचाती है जमकर शोर
इन राशियों को तंग करेगा ग्रहण योग
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य केतु की युति बहुत तंग करेगी. आपको गुप्त शत्रु परेशान करेंगे. कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. व्यापार में घाटा हो सकता है. कोर्ट में कोई मामला है तो नतीजे निराशाजनक हो सकते हैं. बीमारियां घेरेंगी. उधार दिया गया पैसा फंस सकता है.
यह भी पढ़ें: रोटी बनाने से पहले गर्म तवे पर कर लें ये टोटका, तिजोरी में पैसा रखने की नहीं बचेगी जगह
कन्या राशि : सूर्य केतु की युति कन्या राशि में ही हो रही है. इससे बना ग्रहण योग और फिर कन्या राशि में लग रहा सूर्य ग्रहण इस राशि के लोगों को बहुत कष्ट देगा. आप ऊर्जा और आत्मविश्वास की कमी महसूस करेंगे. यात्रा से नुकसान हो सकता है. वाहन आराम से चलाएं. निवेश से बचें.
यह भी पढ़ें: निगेटिविटी को कान पकड़कर घर से बाहर कर देंगे ये टोटके, कुछ ही घंटों में नजर आएगा बदलाव
मीन राशि : मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य और केतु नकारात्मक फल देगा. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन मुश्किल में आ सकता है या साथी से मनमुटाव हो सकता है. सेहत परेशान करेगी. हार्ट पेशेंट दवाएं लेने में कोताही ना बरतें. शनि भी तंग करेंगे. धनहानि हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)