Surya-Budh Yuti In Cancer: हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. बता दें कि 16 जुलाई को ग्रहों के राजा सूर्य कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं, ग्रहों के राजकुमार बुध 29 जून को कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में दोनों ग्रहों का चंद्र की राशि कर्क में एक साथ होने से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो कि 3 राशि वालों के लिए बेहद लकी साबित होगा. इस दौरान किन राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है. जानें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशियों के लिए लकी होगा बुधादित्य राजयोग 


कर्क राशि


बता दें कि इसी राशि में सूर्य और बुध के साथ होने से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हुआ है. इन राशि वालों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है. इस समय नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और वेतनवृद्धि हो सकती है. समाज में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. इस समय शादीशुदा वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये समय शुभ रहेगा. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. 


Health Remedies: राशि से होता है रोगों का संबंध, बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय, जल्दी दूर होंगी घातक बीमारियां
 


कन्या राशि 


बुधादित्य राजोयग इन राशि वालो के लिए शुभ साबित होगा. आय में वृद्धि होगी और नए साधन बनेंगे. विद्यार्थियों के लिए ये समय अच्छा है. शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी आदि में लाभ होगा. लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. वहीं, अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. निवेश से लाभ हो सकता है.  


तुला राशि 


इन राशि वालों के लिए ये राजयोग लकी रहने वाला है. इस समय करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी. आमदनी में वृद्धि होगी. इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है.  नौकरीपेश लोगों की पदोन्नति की संभावना है. सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए ये अवधि शुभ साबित होगी. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.  


Guru Purnima 2024: गुरु दोष से मुक्ति के लिए बेहद खास है गुरु पूर्णिमा का दिन, जानें तिथि और महत्व
 


मिथुन राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधादित्य राजयोग इस राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. समय-समय पर आकस्मिक धनलाभ होगा. सोची हुई योजनाएं सफल होंगी. इस अवधि में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति होने की संभावना है. किस्मत का साथ मिलेगा. करियर में उन्नति और नौकरी में सैलरी में वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)