Lal Kitab Totke: लाल किताब के ये उपाय हैं बेहद चमत्कारी, 24 घंटे में ही रंक से राजा बनने के बन जाएंगे योग
Lal Kitab Money Tips: ज्योतिष शास्त्र की तरह लाल किताब में भी पैसे कमाने के कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अगर सही विधि से किया जाए, तो व्यक्ति मालामाल हो सकता है. लाल किताब के ये टोटके बहुत ही असरदार होते हैं, जानें इन उपायों के बारे में.
Lal Kitab Totke: लाल किताब एक ऐसी चमत्कारी किताब है जिसमें पैसों से जुड़े कई अचूक उपाय बताए गए हैं. लाल किताब के ये सिद्ध टोटके अपनाकर व्यक्ति के भाग्य को बदला जा सकता है. इतना ही नहीं, इन उपायों से व्यक्ति मालामाल हो जाता है. वहीं, इन उपायों को अपनाकर घर या ऑफिस में धन की वर्षा होने लगती है. अगर कोई व्यक्ति आर्थिक समस्याओं से परेशान है तो ये टोटके अपना सकता है. आइए जानते हैं लाल किताब के कुछ अटूक टोटकों के बारे में.
कान में सोने का कुंडल
लाल किताब के अनुसार कान में सोने का कुंडल पहनना शुभ होता है. इसके अनुसार कान में कुंडल पहनने से धन की प्राप्ति होती है.
नारियल प्रवाहित करें
लाल किताब के अनुसार शनिवार के दिन नदी में एक सूखा नारियल प्रवाहित करना शुभ माना जाता है इससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.
सुरमा का टोटका
लाल किताब के अनुसार अताह धन-संपत्ति पाने के लिए किसी खुली शीशी में सुरमा डालकर एक सुनसान जगह पर इसे गांड़ दें.
धनिया का टोटका
लाल किताब में हरी धनिया से जुड़ा टोटका बताया गया है. इसके अनुसार आधा किलो धनिया लेकर नदी में प्रवाहित करने से धन लात्र होता है.
खिचड़ी खिलाएं
लाल किताब में धन पाने का अचूक टोटका बताया गया है. इसके अनुसार तीन दृष्टिहीन लोगों को खिचड़ी खिलाने से धन लाभ होता है.
चांदी का सिक्का
लाल किताब के अनुसार पर्स में चांदी का सिक्का रखना शुभ माना जाता है. इससे धन की कमी दूर होती है.
मेन गेट पर शीशा
घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश न हो इसके लिए बाहर मेन गेट पर शीशा लगाएं. इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.
गणेश भगवान की पूजा
लाल किताब के अनुसार बुधवार के दिन घर की पूर्व दिशा में मुंह करके गणेश जी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है.
काले कपड़े न पहनें
शनिवार के दिन काले कपड़े पहनने की मनाही है. इस दिन काले कपड़े पहनने से धन हानि होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)