Horoscope 04 January 2025: 04 जनवरी  शनिवार के दिन पौष शुक्ल मास की पंचमी तिथि है, शतभिषा  नक्षत्र और सिद्धि योग है. चंद्रमा कल की तरह आज भी कुंभ राशि में शनि के साथ रहेंगे जबकि बुध धनु राशि में गोचर करेंगे. चंद्रमा और शनि की युति और बुध का राशि परिवर्तन से आपके दैनिक जीवन को व्यापक रूप से प्रभावित करने वाला है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन जानने के लिए पढ़े अपना दैनिक राशिफल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- मेष राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा. आवश्यकता से अधिक माल स्टोर करना व्यापार में नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए खपत अनुसार ही माल की खरीद करें. मेहनत का फल भले ही देर से मिले, लेकिन निश्चित रूप से मिलेगा. भावनात्मक अस्थिरता के कारण रिश्तों में दरार आ सकती है, इसलिए अपनी भावनाओं पर काबू करें. सेहत की बात करें तो  सिरदर्द या थकावट जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.


वृष- इस राशि के लोगों की संगठन  व्यवस्था अच्छी होने से, काम आसानी से हो जाएंगे. नए विचार और योजनाएं व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी. युवा वर्ग का गलत संगति से बचकर रहना जरूरी है, क्योंकि इसका असर आदतों पर पड़ सकता है. सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होगा. वाहन चलाते समय दुर्घटना का खतरा है, सतर्क रहें.


मिथुन- बॉस के साथ बिगड़ते संबंधों के कारण मिथुन राशि के लोग नौकरी छोड़ने का विचार बना सकते हैं. व्यापार में सावधानी और ध्यान देने से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. दिनचर्या में अनुशासन की कमी युवा वर्ग के लिए परेशानी बढ़ा सकती है. आज आपके मनस पटल पर नकारात्मक विचार हावी होंगे, जिस कारण अच्छाई में भी बुराई ही दिखाई देगी आपको. जीवनसाथी के साथ छोटे मुद्दे बड़े मनमुटाव का कारण बन सकते हैं. बहुत अधिक सोच विचार के कारण मानसिक सेहत प्रभावित हो सकती है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने और मानसिक शांति के लिए धार्मिक गतिविधियां ज्यादा बढ़ाएं.


कर्क- इस राशि के नौकरीपेशा लोग कार्यों को लेकर सतर्क क्योंकि काम का ब्योरा समय पर न देने से समस्या हो सकती है. सामाजिक कार्यों में भाग लेने का मौका मिले, तो अवश्य ले क्योंकि इन कार्यों के माध्यम से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मानसिक शांति और संतुलन की स्थिति सही बनी रहने से जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकेंगे. पारिवारिक जीवन में कुछ पुरानी समस्याएं उभर सकती हैं, जिन्हें सुलझाने की आवश्यकता होगी. घरेलू नुस्खों से स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान संभव होगा तो वहीं योग और ध्यान से मानसिक शांति प्राप्त होगी.


सिंह- सिंह राशि के लोगों के लिए ऑफिस के नियमों का उल्लंघन महंगा पड़ सकता है. काम का बोझ बढ़ने के कारण व्यापारी वर्ग थोड़ा तनाव में आ सकते हैं. युवा वर्ग को नए अवसर मिलेंगे, ऐसे में अवसरों का समझदारी से लाभ उठाने का प्रयास करें. जीवन में थोड़ा संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता हो सकती है, ताकि काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच तालमेल बना रहे. सेहत में ठंड से अपना बचाव करना है, क्योंकि ठंड लगने के कारण स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती है.


कन्या- इस राशि लोगों के विचारों को दूसरों से समर्थन मिलेगा, जिससे आपके लिए योजनाओं को लागू करना आसान होगा. व्यापारी वर्ग के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और आप अपनी मेहनत से संतुष्ट होंगे. निजी जीवन को प्रभावित करने वाले कार्य से दूर रहें. आत्म-संशय की आदत के कारण युवा वर्ग को निर्णय लेने में कठिनाई हो सकती है. महिलाएं स्किन केयर को लेकर काफी सक्रिय दिखेंगी.


तुला- तुला राशि के लोग अधिक कार्यभार और तनाव के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से थकावट महसूस कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को योजनाओं में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है, जो आपके लिए अव्यवस्थित स्थिति पैदा कर सकती है. रिश्तों में असमंजस होने के कारण विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने में कठिनाई हो सकती है.  यात्रा के दौरान किसी अप्रत्याशित घटना का सामना करना पड़ सकता है. फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देना होगा, जो लोग एक ही जगह बैठकर काम करते हैं, वह थोड़ा बहुत वर्कआउट भी करें.  


वृश्चिक- एक साथ कई काम आ जाने से इस राशि के लोग कुछ परेशान हो सकते हैं. कुछ पुराने विवादों का हल निकलेगा, जिससे मानसिक शांति मिलेगी.  किए गए प्रयासों का तत्काल परिणाम न मिलने से व्यापारी वर्ग  थोड़ा  निराश हो सकते हैं. भविष्य के लिए योजना बनाने के लिए सही समय है, ऐसे में युवा वर्ग गुरु या गुरु तुल्य व्यक्ति की मदद से भविष्य की प्लानिंग करें.  परिवार के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगेगा, संतान को लेकर थोड़ा चिंतित दिखेंगे. सेहत की बात करें तो एलर्जी से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है.


धनु- धनु राशि के लोगों को जटिल कार्यों में सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी चीजों का व्यापार करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है, इसलिए चौकन्ना होकर काम करें. युवा वर्ग के जीवन में बदलाव की संभावना है, किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपके जीवन में नए  रंग भरने वाली है. रिश्ते में ईमानदार और पारदर्शिता बनाए रखनी होगी. एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है, खाने के बीच थोड़ा गैप रखें और जो भी करें वह हल्का और सुपाच्य हो इस बात का भी ध्यान रखें.


मकर- इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर किसी अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जो आपकी योजनाओं को प्रभावित कर सकती है.  व्यापारी वर्ग की सोच और समझ में परिपक्वता आएगी और आप  परिस्थिति का सही तरीके से सामना कर पाएंगे.  मिल जुलकर काम करने के लिहाज समय शुभ है, आज नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं.  जीवनसाथी के व्यवहार से मन कुछ दुखी हो सकता है. आज के दिन  स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और पर्सनालिटी को भी बेहतर बनाने के प्रयास करेंगे.


कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को  नए और रोमांचक अवसर प्राप्त होंगे हैं, जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे. व्यापारी वर्ग के रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे. मानसिक स्थिति को प्रभावित करने वाली स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन से जीवन के विभिन्न पहलुओं में सफलता प्राप्त करेंगे. यदि आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं, तो समय सही है. पौष्टिक आहार का सेवन करें, स्वास्थ्य के मामले में खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे.


मीन- इस राशि के लोगों की सूझबूझ और संवेदनशीलता आपको रिश्तों और कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगी. वित्तीय मामलों में कोई अप्रत्याशित समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिससे तनाव हो सकता है. युवा वर्ग के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे.  पार्टनर के साथ क्वालिटी समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आप दोनों बाहर लंच या डिनर पर भी जा सकते हैं. तनाव कम करने के लिए ध्यान या योगाभ्यास करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)