Mars Transit 2024: हर ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करता है. हाल ही में 1 जून को मंगल गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं. इससे पहले मंगल मीन राशि में राहु के साथ मौजूद थे. राहु और मंगल की युति से अंगारक योग बन रहा था, जो कि अब खत्‍म हो गया है. मंगल के मेष में प्रवेश करते ही यह राहु मंगल की युति टूट गई और अंगारक योग खत्‍म हो गया. यह योग कई राशि वालों को कष्‍ट दे रहा था. अब मंगल गोचर होने से इन जातकों को ना केवल राहत मिलेगी. बल्कि इनके अच्‍छे दिन शुरू होंगे. इन राशि वालों को खूब तरक्‍की मिलेगी. धन लाभ होगा. आइए जानते हैं कि भाग्‍यशाली राशियों के सुनहरे दिन शुरू हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन लोगों के शुरू हुए अच्‍छे दिन 


मेष राशि : मंगल गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं और इन जातकों को अच्‍छा फल देंगे. मान-सम्‍मान और पद मिलेगा. अच्‍छा काम करेंगे. आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन पहले से बेहतर होगा. व्‍यापार करने वालों को बहुत लाभ होगा. मुनाफा बढ़ेगा. बढ़े ऑर्डर मिल सकते हैं. व्‍यापार का विस्‍तार करने की योजना पूरी होगी. नई नौकरी मिल सकती है. 


वृष राशि : आपके लिए तो अंगारक योग का खत्‍म होना बेहद ही शुभ है. लंबे समय से जो तरक्‍की, धन लाभ रुका था, वो अब मिलेगा. आप नौकरी में बड़ी सफलता अर्जित कर सकते हैं. कोई शुभ समाचार मिलेगा. यात्रा से लाभ होगा. आपकी इनकम पहले से बेहतर होगी. कारोबारियों को भी लाभ होगा. आप धन बचाएंगे. अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है. जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है.


मीन राशि : चूंकि मीन राशि में ही मंगल राहु की युति से अंगारक योग बना था, इसलिए इन जातकों को कई कष्‍टों का सामना करना पड़ रहा था. अब सारी समस्‍याएं खत्‍म होंगी और भाग्य का भरपूर साथ मिलने लगेगा. अटके काम पूरे होंगे. तनाव खत्‍म होगा. उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगाा. वहीं इस दौरान आपके अटके हुए कार्य बनेंगे. आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं. आय में बढ़ोतरी होगी.


(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)