Astro Health Remedies: जो लोग जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते रहते हैं, मौसमी बदलाव हो या फिर स्थानीय परिवर्तन उन्हें रोगों की चपेट में ले लेता है. कई बार देखने में आता है कि विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज कराने के बाद भी कई बार अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता है. कुंडली में इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन जिन्हें अपनी कुंडली के विषय में कुछ ज्ञात ही न हो उन्हें ऐसे स्थिति में कुछ सटीक टोटके करने चाहिए, जिनका उपयोग करने से लाभ मिलना निश्चित हो जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


आजमाएं ये ज्योतिषीय उपाय



- माइग्रेन अथवा आधी शीशी का दर्द होने पर पीड़ित व्यक्ति मंगलवार के दिन दक्षिणमुखी हनुमान जी के मंदिर में सवा किलो गुड़ का दान करें इस प्रक्रिया को लगातार पांच मंगलवार तक करने के बाद निश्चित रूप से आपको लाभ होगा. 


घर से बाहर निकलते समय पैर के अंगूठे की धूल को माथे पर लगा लें, ऐसा करने से ऊपरी बलाए नहीं लगती है साथ ही घर लौटने के बाद भी थकान नहीं रहती है.


- कोई बुजुर्ग व्यक्ति यदि लंबे समय से किसी रोग से ग्रस्त है और दवाएं अपना पूरा असर नहीं दिखा पा रही हैं तो उसके शयनकक्ष में पलंग के नीचे कांच की एक कटोरी में सेंधा नमक रख देना चाहिए. ऐसा करने से दवाएं तेजी से असर करने लगेगी. 


 


यह भी पढ़ें: Astrology: यूं ही नहीं बन जाते दो लोग गहरे दोस्त, ज्योतिष से होता है गहरा संबंध, जानें कौन बनते हैं बेस्ट फ्रेंड


 


- यदि किसी बच्चे की तबीयत बार-बार बिगड़ जाती है तो बच्चे की राशि के स्वामी के दिन एक काला धागा ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए थोड़ी थोड़ी दूरी पर सात गांठ लगाने के बाद उसे बच्चे के गले में पहना देना चाहिए. बच्चे के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार होने लगेगा. 


लम्बी दूरी की यात्रा पर जाते समय घर के आसपास जो भी पालतू जानवर हो उसे रोटी या फिर चारा खिलाकर ही घर से निकलना चाहिए, ऐसा करने से आप मौसमी परिवर्तन से जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे. 


- यदि स्वास्थ्य बार बार खराब हो रहा है तो मंगलवार के दिन गाय का कच्चा दूध 11 बार सिर के ऊपर से उतार कर किसी कुत्ते को शाम को समय दे देना चाहिए, कुत्ता पालतू नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा.   


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)