Astrology: व्यक्ति के जीवन में दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जो बंधनों से मुक्त है. दोस्तों का चुनाव व्यक्ति स्वयं करता है. कई मित्रों में भी कुछ पक्के वाले दोस्त होते हैं जिन्हें अंगुलियों में गिना जा सकता है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनसे दूर की दोस्ती होती है.
Trending Photos
Jyotish: व्यक्ति के जीवन में दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जो बंधनों से मुक्त है. दोस्तों का चुनाव व्यक्ति स्वयं करता है. कई मित्रों में भी कुछ पक्के वाले दोस्त होते हैं जिन्हें अंगुलियों में गिना जा सकता है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनसे दूर की दोस्ती होती है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा व्यवहार हम क्यों करते हैं, किसी को निकट रखते हैं और किसी से सिर्फ हाल-चाल लेकर ही आगे चल देते हैं. दरअसल यह दोस्ती भी तारे सितारे ही तय करते हैं. ब्रह्मांड में 12 राशियों को अलग-अलग तत्वों से बनाया गया है और इसके अनुसार ही राशियों की आपस में मित्रता को भी देखा जा सकता है.
जानें राशि अनुसार कौन बनते हैं पक्के दोस्त?
- मेष, सिंह व धनु अग्नि तत्व की राशियां हैं, इनकी गहरी मित्रता मिथुन तुला और कुंभ राशि वालों से अधिक होती है क्योंकि यह वायु तत्व वाले हैं. अग्नि को यदि वायु का साथ मिल जाए तो यह लोग एक दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं. अपने सदस्यों की तरह ही इनमें गहराई देखी जा सकती है कभी-कभी तो पता ही नहीं चलता कि यह दोस्त हैं.
- पृथ्वी तत्व वाली राशियां वृष, कन्या और मकर हैं तो वहीं कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वाले जल तत्व की राशियां हैं. जल को फैलने के लिए पृथ्वी का सहारा चाहिए, वहीं पृथ्वी को जल मिल जाए तो ब्रह्मांड ही नहीं बल्कि मानव जीवन भी धन्य हो जाता है. इन दोनों राशि का परस्पर साथ समाज में नामी गिनामी लोगों में से एक होता है, सबसे अच्छा तालमेल होने की वजह से एक दूसरे की कमियों को भी दूसरों के सामने गुणों की तरह बखान करते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अग्नि और वायु तत्व की राशियां मित्र मानी गई है, जबकि पृथ्वी व जल तत्व में मित्रता का भाव है. ऐसा नहीं है कि जल व वायु तथा पृथ्वी व अग्नि तत्व वालों की आपस में मित्रता नहीं हो सकती किंतु इन लोगों की दोस्ती होने के बाद वह लंबे समय तक नहीं चल पाती है. लंबे समय के बाद इनकी दोस्ती में समस्या आने लगती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)