Varuthini Ekadashi Lucky Rashiyan: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह की एकदाशी तिथि को वरुथिनी एकादशी तिथि का व्रत किया जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधि-विधान से की जाती है और सच्चे मन से जगत के पालनहार की उपासना करने पर भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही, सभी दुख-दर्द से मुक्ति मिलती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल वरुथिनी एकादशी 4 मई के दिन पड़ रही है और सुबह 11 बजकर 4 मिनट पर दुर्लभ इंद्र योग का निर्माण हो रहा है. वहीं, इस दिन रात्रि के समय 10 बजकर 7 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का भी निर्माण हो रहा है. शास्त्रों में इन योगों को शुभ माना गया है. जानें ये योग किन राशि वालों के लिए विशेष रूप से लाभदायी रहने वाले हैं. 


Laddu Gopal: लड्डू गोपाल को ऐसे अर्पित करें तुलसी के पत्ते, नियमों का पालन करने पर ही मनोकामना पूरी करेंगे पालनहार
 


मेष राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वरुथिनी एकादशी वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. ऐसे में इस खास दिन मे। राशि वालों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसेगी. नौकरी कर रहे लोगों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. वहीं, सैलरी में भी वृद्धि की संभवना है. कारोबारियों के लिए भी ये समय बेहद खास रहेगा. जीवन में आगे बढ़ने रास्ते खुलेंगे. अचानक धन प्राप्ति होगी और आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार आएगा. 


मिथुन राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस खास दिन मिथुन राशि वालों को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी. भगवान विष्णु की कृपा से कारोबार को लाभ देखने को मिल सकता है. कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. वहीं, सेहत से संबंधी सभी समस्याएं दूर होंगी. मन प्रसन्न रहेगा और घर वालों में खुशी का माहौल बनेगा. 


Chaturgrahi Yog: 'गुरु की राशि' में ये चार बड़े ग्रह मचा रहे हैं धमाल, दिन-रात नोटों की छपाई कर रहे हैं ये राशि के लोग
 


तुला राशि 


इस राशि के जातकों के लिए ये एकादशी किसी वरदान से कम नहीं होगी. इस दिन इस राशि के लोगों को अचानक से धन की प्राप्ति होगी और कार्य में सफलता मिलेगी. परिवार का साथ मिलेगा और पैतृक संपत्ति से लाभ होगा.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)