Vastu Tips: किस्मत चमका सकती है घर में रखी ये एक चीज, गरीब भी बन जाता है धनवान
Vastu Money Tips: कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिल रहा है मेहनत का फल तो वास्तु के कुछ उपाय आपको आसानी से दिला सकते हैं सफलता. इन उपायों को अजमाकर व्यक्ति दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर सकता है. वास्तु के ये उपाय आपको रातोंरात मालामाल कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन उपायों के बारे में.
Dhan labh ke upay: हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करें. उसे अपना करियर में ग्रोथ और प्रमोशन मिले, बिजनेस में मिनाफा हो और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है. कई बार ऐसा होता है कि बहुत मेहनत करने पर भी सफलता हाथ नहीं लगती. पैसे आते हैं पर खत्म हो जाते हैं, सेविंग जीरो हो जाती है और बिजनेस डूबने लगता है. ऐसे में व्यक्ति ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेता है.
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए जिन्हें अजमाकर आप सफलता, मुनाफा और तरक्की की राह पकड़ सकते हैं. ये उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में कुछ चीजें रखना बहुत ही शुभ माना जाता है ये आपके लिए लक की तरह काम करते हैं इन्हें घर में रखने से धन कुबेर और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. जानें इन चीजों के बारे में.
श्रीयंत्र
घर में श्रीयंत्र रखना बहुत शुभ माना जाता है. श्रीयंत्र का संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है. कहते हैं जिन घर में श्रीयंत्र होता है वहां मां लक्ष्मी का निवास होता है. ऐसे में इसे घर की उत्तर दिशा में रखना सबसे शुभ मानते हैं. इससे घर में बरकत बनी रहती है.
चांदी का हाथी
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चांदी का हाथी रखना भी बहुत शुभ रहता है. चांदी का हाथी व्यक्ति के जीवन में गुड लक लेकर आता है. इससे व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है. सीधी सूंड वाली हाथी को ड्रायइंग रूम में रखना शुभ रहता है.
Kamini Ekadashi 2024: सावन की पहली एकादशी कब? इस दिन किए ये खास उपाय बना देते हैं धनवान
कामधेनु गाय
कामधेनु गाय सौभाग्य का प्रतीक है. इसे घर में रखने से सबी देवी-देवताओं का वास होता है. इससे घर में धन का आगमन होता रहता है. कामधेनु गाय को घर की तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रखना शुभ रहता है.
घोड़े की नाल
घोड़े की नाल में व्यक्ति की किस्मत को पलटने का दाम होता है. इसे घर में रखने से व्यक्ति अमीर होता चला जाता है और उसके आसपास नकारात्मक शक्तियां भी नहीं फटकती.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)