Vastu Tips: न सिर्फ सनातन में बल्कि किसी भी धर्म में दीपक जलाना शुभ माना जाता है. दीपक जलाकर लोग अंधेरा दूर भगाते हैं तो वहीं शास्त्रों के मुताबिक पूजा में दीपक जलाने का कार्य सबसे महत्वपूर्ण और अनिवार्य में गिनती होती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक धर्म सम्मत दीपक जलाने से लोगों का भाग्य भी चमक जाता है. इसके अलावा अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग तरीके का दीप जलाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनजान भय से बचने के लिए जलाएं दीपक


ज्योतिष शास्त्र की माने तो अनजान भय और किसी भी प्रकार के शत्रुओं से बचने के लिए हर सोमवार और शनिवार को दीप जलाएं. इसके लिए दिये में सरसों के तेल भरकर उसमें बाती रखें और ये दीपक भैरव मंदिर में जला दें. वहीं अगर आप चाहते हैं कि परिवार में सुख-समृद्धि बरसती रहे तो इसके लिए हर दिन बाल गोपाल के सामने दीपक जलाएं.


कष्ट दूर करने के लिए जलाएं दीपक


गुरुवार के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी के सामने देसी घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से रोग दुख दूर होते हैं और शरीर के अकारण कष्ट दूर हो जाते हैं. इसके अलावा अगर कुंडली में राहु-केतु का दोष है तो इ काटने के लिए सुबह-शाम अलसी के तेल का दीपक जलाएं. अलसी तेल का दीपक जलाने से आपकी कुंडली में मौजूद राहु-केतु दोष कट जाते हैं.


सरसों के तेल का दीपक


वहीं अगर कोई भी व्यक्ति शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाता है तो उसे वह व्यक्ति शनि के प्रकोप से बच जाता है. इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति चाहता है कि उसके मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो तो उसके लिए वह सूर्य भगवान को जल देने के बाद देसी घी के दीपक से आरती करें. अगर ऐसा करते हैं तो सूर्य देव आपके रुके हुए कार्यों को गति प्रदान करेंगे.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)