Vastu Tips: मालामाल बना सकता है घर में रखा मछली का जोड़ा, रखने से पहले इस छोटी-सी बात की बांध लें गांठ
Vastu tips for fish: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मछली का जोड़ा लाना अति शुभ माना गया है. लेकिन मछली के जोड़े को घर में रखने के कुछ नियम होते हैं, जिन्हें जानना आवश्यक है. अगर इनका अनदेखा किया जाए तो यह किसी आफत को बुलावा देने के बराबर होगा.
Direction Of Pair Of Fish: वास्तु शास्त्र में कई समस्याओं का समाधन मिल जाता है. वास्तु के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे व्यक्ति को लाभ की प्राप्ति होती है. ऐसे में घर में मछली के जोड़े को लाना काफी शुभ माना जाता है. मछली का जोड़ा वास्तु शास्त्र के अनुसार काफी फलदायी माना गया है.
मछली को घर लाने से पहले वास्तु के कुछ नियम हैं जिन्हें जान लेना अति आवश्यक है. दरअसल मछली के जोड़े को रखने की उनकी एक सही दिशा, नियम और लाभ होते हैं जिनके बारे में विस्तार में जानेंगे.
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में करता है मदद
वास्तु शास्त्र के अनुसार मछली के जोड़े को घर लाना काफी शुभ माना गया है. मछली का जोड़ा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में काफी कारगर माना गया है. मछली के जोड़े को घर में रखने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. इतना ही नहीं इससे नौकरी और कारोबार में तरक्की देखने को भी मिलती है.
जानें किस दिन घर में लाएं जोड़े में मछली
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मछली मे जोड़े को लाने का शुभ मदन बताया गया है. बतादें कि वास्तु के हिसाब से मछली के जोड़े को घर में गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन लाना चाहिए. इस दिन को मछली के जोड़े को घर में लाने के लिए शुभ मना गया है. गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन मछली के जोड़े को घर लाने सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं.
जानें किस दिशा में रखें मछली का जोड़ा
वास्तु शास्त्र के अनुसर मछली के जोड़े को घर की सही दिशा में रखना आवश्यक होता है. मछली के जोड़े को घर की पूर्व या फिर उत्तर दिशा के मध्य में रखना शुभ बताया गया है. ऐसा करने से परिवार के भाग्य में सकारात्मक बदलाव के साथ उनके आय में वृद्धि देखने को मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)