Trial run of first seaplane service in Andhra Pradesh: साबरमती के बाद श्रीसैलम में सीप्लेन सेवा के ट्रायल रन को शुरू किया गया है. जिसे टीडीपी (TDP) नेता और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लॉन्च किया है. आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू ने विजयवाड़ा से श्रीसैलम के बीच सीप्लेन सेवा का ट्रायल रन लॉन्च किया. ये सेवा विजयवाड़ा के प्रसिद्ध प्रकाशम बैराज से शुरू की जाएगी, जो NTR जिले में बना है. इस सी प्लेन सर्विस यानी सीप्लेन सेवा का मकसद राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देना और यात्रा की सुविधाओं में सुधार करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीप्लेन सेवा के ट्रायल रन के दौरान मुख्यमंत्री नायडू के साथ राज्य सरकार के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थए. ये सेवा खासतौर पर आंध्र प्रदेश के पर्यटन को नई दिशा देने की तरफ अहम कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे पर्यटकों को जलमार्ग से यात्रा करने का एक नया अनुभव मिलेगा.


ये भी पढ़ें- UP: 9 सीटों पर उपचुनाव, BJP की 'अष्ट' भुजा के जवाब में अखिलेश का 007! कौन जीतेगा बाजी?


सरल और सुविधाजनक होगी तीर्थ यात्रा


प्रकाशम बैराज से श्रीसैलम तक सीप्लेन की जर्नी यात्रियों को तेज और सुखद यात्रा का अनुभव दिलाएगी. इसके जरिये विजयवाड़ा और श्रीसैलम के बीच यात्रा का वक्त कम हो जाएगा, जिससे न केवल पर्यटकों के लिए बल्कि कारोबारी और धार्मिक यात्रियों के लिए भी यात्रा सरल और सुविधाजनक हो जाएगी.


सरकार को भी होगा फायदा


आपको बताते चलें कि सीप्लेन सेवा के संचालन से आंध्र प्रदेश में जल परिवहन के क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा होंगी. आंध्र प्रदेश में पर्यटन विकास को एक नया आयाम मिलेगा. सरकार द्वारा इस पहल को लेकर उत्साह है, और इससे संबंधित भविष्य के विकास कार्यों की भी योजना बनाई जा रही है. जिसका फायदा आने वाले समय में आम जनता को भी दिखने लगेगा. हालिया चुनाव जीतकर सत्ता में आई टीडीपी सरकार की कोशिश है कि वो राज्य को विकास के पैमानों पर टॉप चार्ट में खड़ा सकें.