Varsh 2025 Mein Vivah Shubh Muhurat Kab Hain: सनातन धर्म में अधिकतर काम शुभ मुहूर्त देखकर करने का विधान है. कहते हैं कि शुभ मुहूर्त में किए जाने वाले कार्यों के सफल होने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसा ही एक मांगलिक कार्य है शादी-विवाह, जिसमें तिथि तय करने से पहले हमेशा शुभ मुहूर्त मिलाया जाता है. अगर किसी वजह से शुभ मुहूर्त उपलब्ध न हो तो वर-वधू पक्ष मिलकर शादी की तारीख को आगे बढ़ा देते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 दिसंबर से लगने जा रहा खरमास


वर्ष 2024 के शुभ मुहूर्त आज शाम यानी शनिवार रात को खत्म हो जाएंगे. इसके बाद 15 दिसंबर से खरमास लग जाएगा, जिस दौरान एक महीने तक विवाह और शुभ कार्य वर्जित रहते हैं. ऐसे में अब विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद ही मिल सकेंगे. आज हम आपको वर्ष 2025 में मिलने वाले विवाह के शुभ मुहूर्तों की सूची बताने जा रहे हैं. जिसे देखकर आप भी अपने विवाह की उचित तिथि तय कर सकते हैं. 


शुभ विवाह मुहूर्त की सूची 2025 


जनवरी 2025 विवाह मुहूर्त


हिंदू पंचांग के मुताबिक, जनवरी 2025 में विवाह के लिए आपको 10 शुभ मुहूर्त मिलने वाले हैं. आप 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी में से किसी भी दिन विवाह का प्लान कर सकते हैं. ये सब तारीखें शुभ हैं. 


फरवरी 2025 विवाह मुहूर्त 


फरवरी 2025 में आपको विवाह के लिए 14 शुभ मुहूर्त मिलने जा रहे हैं. इसमें 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीखें शुभ मानी गई हैं. 


मार्च 2025 विवाह मुहूर्त 


मार्च 2025 में आपको विवाह के लिए बस पांच शुभ मुहूर्त मिलेंगे. इस महीने में 1, 2, 6, 7 और 12 मार्च की तिथि शादी के लिए शुभ मानी गई है. 


अप्रैल 2025 विवाह मुहूर्त 


अप्रैल 2025 में आपको विवाह के लिए नौ शुभ मुहूर्त मिलेंगे, जिससे आपके पास ज्यादा विकल्प रहेंगे. इस महीने में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल को मैरिज प्लान की जा सकती है.


मई 2025 विवाह मुहूर्त 


मई 2025 की बात करें तो उस महीने में आपको 15 शुभ मुहूर्त मिलने जा रहे हैं. उस महीने में 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 तारीखें शादी के लिए शुभ मानी गई हैं. 


जून 2025 विवाह मुहूर्त 


जून 2025 में विवाह के काफी कम केवल 5 शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं. इस महीने में 2, 4, 5, 7 और 8 मई की तारीखें ही शुभ मानी गई हैं. 


नवंबर 2025 विवाह मुहूर्त 


देव उठने के बाद नवंबर 2025 में विवाह के लिए 14 शुभ तिथियां उपलब्ध रहेंगी. नवंबर में 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 तारीखें शादी के लिए शुभ बताई गई हैं. 


दिसंबर 2025 विवाह मुहूर्त 


अगले साल दिसंबर में शादी के लिए सबसे कम केवल 3 तिथियां ही उपलब्ध रहने वाली हैं. उस महीने में 4, 5 और 6 दिसंबर को विवाह किया जा सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)