Aate Ke Upay: कई बार ऐसा होता है व्यक्ति को उसकी मेहनत का फल नहीं मिल पाता. वे कितना भी कोशिश करें हर बार कोई न कोई कमी रह जाती है. इसका कारण कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी हो सकती है. ग्रहों का व्यक्ति के जीवन पर भी असर पड़ता है, जो अच्छा और बुरा हो सकता है. यदि किसी व्यक्ति के जीवन में कई समस्या आ रही है तो इसका कारण ग्रहों का अशुभ प्रभाव हो सकता है जिससे बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आटे के कुछ सरल उपाय आफको हर समस्या से छिटकारा दिला सकते हैं. हर दिन के अनुसार रोजमर्रा में किए ये उपाय आपकी किस्मत पलट सकते हैं. तो आइए विस्तार से जानें हर के हर दिन आटे से जुड़े कौन से उपाय होंगे फायदेमंद. 


Lucky Zodiac: आज मंगलवार के दिन ये राशि वाले जरूर करें सकंटमोचन की पूजा, हर दुख-दर्द से मिल जाएगा छुटकारा
 


सोमवार के दिन


सोमवार के दिन विशेष रूप से आटा गूंथते समय इसमें थोड़ा या दूध मिला लें, ऐसा करने से भाग्य चमक जाता है और जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है. 


मंगलवार के दिन


मंगलवार के दिन आटा गूंथते समय इसमें थोड़ी सी लाल मिर्च मिला लें, कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है. 


बुधवार के दिन 


बुधवार के दिन आटा गूंथते समय इसमें कोई भी हरी चीज मिला लें इससे घर में सकारात्मकता बनी रहेगी. 


गुरुवार के दिन


गुरुवार के दिन आटा गूंथते समय इसमें हल्दी मिलाता शुभ रहता है इससे बुद्धि तेज होती है.


Tulsi Upay: 24 मई तक तुलसी के पास करें ये 3 उपाय, घर में सदा के लिए वास करेंगी मां लक्ष्मी, पैसों की कर देंगी बरसात
 


शुक्रवार के दिन 


शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है इस दिन आटे में देसी घी मिलाना शुभ रहता है. इससे घर में धन के भंडार खुल जाते हैं.


शनिवार के दिन


शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है इस दिन आचा गूंथते समय इसमें सरसों के तेल की कुछ बूंदे मिला लें इससे जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.


रविवार के दिन 


रविवार के दिन के दिन आटा गूंथते समय इसमें थोडा सा गुड मिला लें, इससे कुंडली में ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)