Peacock Feather Vastu: हिन्दू धर्म में मोर पंख बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में मोर पंख रखने से सुख-शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में मोर पंख रखने के कुछ नियमों के बारे में बताया गया है.
Trending Photos
Mor Pankh Vastu Rules: हिन्दू धर्म में मोर पंख बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में मोर पंख रखने से सुख-शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में मोर पंख रखने के कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. अगर मोर पंख को वास्तु के नियमों का पालन करते हुए रखा जाए तो शुभ परिणाम मिलते हैं. साथ ही इसे रखने की दिशा के बारे में भी बताया गया है जिससे धन प्राप्ति के भी योग बनते हैं. आइए जानते हैं.
बरकत के लिए
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में बरकत बनी रखने के लिए मोर पंख को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे शुभ परिणाम मिलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव और इंद्र देव को घर की पूर्व दिशा का स्वामी माना जाता है.
ऐसे दूर होगा वास्तु दोष
गणेश जी की तस्वीर के पास मोर पंख रखने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है और सकारात्मकता बनी रहती है.
पारिवारिक रिश्ते होंगे मजबूत
अगर घर में पति पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े ज्यादा बढ़ गए हैं और गृह क्लेश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है तो आप बेडरूम में मोरपंख रख दें. ऐसा करने से पारिवारिक रिश्ते मजबूत होते हैं और पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है.
धन प्राप्ति के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार मोरपंख को र के उत्तर पश्चिम दिशा में रखने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं. इससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: Ank Jyotish: रिलेशनशिप को बखूबी निभाना जानते हैं इस तारीख में जन्मे लोग
राहु दोष दूर करने के लिए
अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है तो आप घर में मोर पंख को उत्तर पश्चिम दिशा में लगाएं. ऐसा करने से राहु दोष का प्रभाव खत्म होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
अटका हुआ धन
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस या तिजोरी में साउथ-ईस्ट दिशा में मोर पंख रखने से अटका हुआ धन प्राप्त होता है. साथ ही आय के नए सोर्स भी बनते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)