Numerology Prediction: वैदिक ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी इंसान का स्‍वभाव-व्‍यवहार, पर्सनालिटी, भविष्‍य, करियर, आर्थिक स्थिति आदि जानी जा सकती हैं. इसके लिए केवल व्‍यक्ति की जन्‍मतारीख की जरूरत होती है. फिर जन्‍मतारीख के जोड़ से मूलांक निकाला जाता है. जैसे किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 3 होगा. साथ ही वैदिक ज्‍योतिष में जिस तरह राशियों के स्‍वामी होते हैं, वैसे ही हर मूलांक के भी स्‍वामी होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सूर्य का 'महागोचर', 1 साल बाद स्‍वराशि सिंह में लौटेंगे, जानें मेष से मीन राशि पर असर


न्‍यूमेरोलॉजी में मूलांकों की गणना के आधार पर एक खास मूलांक की लड़कियों को बहुत भाग्‍यशाली माना गया है. ये लड़कियां खुद तो लकी होती ही हैं, जिसके कारण सुखी-समृ‍द्ध और यशपूर्ण जीवन जीती हैं. साथ ही वे अपने परिवार के लिए भी बेहद भाग्‍यशाली साबित होती हैं. इन लड़कयों के जन्‍म के बाद पूरे परिवार के दिन फिर जाते हैं. 


मूलांक 3 की लड़कियां होती हैं लकी 


अंक शास्‍त्र के अनुसार मूलांक 3 वाली लड़कियां किस्‍मत वाली होती हैं. मूलांक 3 के स्‍वामी गुरु ग्रह हैं, जो कि सौभाग्‍य, समृद्धि, सुख, सुखी दांपत्‍य जीवन, ज्ञान और यश के कारक हैं. राशि स्‍वामी के प्रभाव के कारण मूलांक 3 की लड़कियां बहुत लकी होती हैं. वे ज्ञानी और अच्‍छा आचरण करने वाली होती हैं. वे पैदाइशी लकी होती हैं और अपने साथ पूरे परिवार की किस्‍मत चमका देती हैं. 


यह भी पढ़ें: बिस्‍तर के सामने ही नहीं इन दिशाओं में भी आइना लगाना अशुभ, खत्‍म नहीं होता परेशानियों का दौर


परिवार में आती है समृद्धि 


इन लड़कियों के जन्‍म के बाद परिवार में समृद्धि बढ़ती है. परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाती है. घर में सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं. पिता का कामकाज अच्‍छा चलने लगता है. 


खुद भी मेहनती और करियर ओरिएंटेड 


मूलांक 3 की लड़कियां मेहनती और करियर को लेकर गंभीर होती हैं. वे बचपन से ही पढ़ने-लिखने में अच्‍छी होती हैं और अपने लक्ष्‍य तय करके उन्‍हें पाने के लिए मेहनत भी करती हैं. वे अपने काम से परिवार का नाम रोशन करती हैं. 


जीवन में नहीं आती मुश्किलें 


आमतौर पर भाग्यशाली होने के कारण इनके जीवन में मुश्किलें कम ही आती हैं, अगर आती भी हैं, तो वे अपनी बुद्धि के दम पर उसे पार कर लेती हैं. ये काफी शौकीन होती हैं और लग्‍जरी लाइफ जीती हैं.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)