Kumbh Varshik Rashifal 2024: कुंभ राशि के लोगों को सिर्फ भाग्य भरोसे ही नहीं रहना है बल्कि करियर के क्षेत्र में मेहनत करके सफलता के झंडे गाड़ने है. आप जिस संस्थान में नौकरी कर रहे हैं वहां पर वर्ष 2024 के प्रारंभ से ही पूरी कर्मठता से कार्य करें, नौकरी में बढ़-चढ़कर योगदान करना होगा तभी आपकी पदोन्नति होगी और अच्छा धन लाभ प्राप्त होगा. ऑफिशियल काम से विदेश यात्रा करने के योग बनेंगे. यात्रा में एक तरफ जहां मौज मस्ती होगी तो वहीं दूसरी ओर बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा, साथ ही कई बड़े लोगों से संपर्क भी बनेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कुंभ राशि का करियर राशिफल 2024


 


व्यापारिक वर्ग की साल की शुरूआत में आर्थिक स्थिति कुछ डगमगा सकती है, तो वहीं दूसरी तिमाही से कारोबार में सकारात्मक परिवर्तन देखने को भी मिलेंगे. व्यापारिक निर्णय सोच समझ कर लें और जो भी निर्णय लें उस पर अडिग रहेंगे तो अंत में आप सही साबित होंगे. जनवरी माह में आप कोई वाहन खरीद सकते हैं. हां किसी नए प्रोजेक्ट पर निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो सोच समझकर ही करें. 


 


विद्यार्थी मन लगा कर करें पढ़ाई


 


विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई के क्षेत्र में रिवीजन का काम तेजी से करना होगा. कंपटीशन की तैयारी करने वालों को सफलता मिलने की संभावना दिख रही है, इसलिए मेहनत में कोई कोर कसर न छोड़ें. अभिभावक बच्चों के स्वभाव में उग्रता देखकर परेशान हो सकते हैं. संतान के व्यवहार में परिवर्तन लाने के प्रयास करें इसके साथ ही उसे सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करें. भाई बहनों से संबंध मधुर होंगे जबकि अन्य सदस्यों के साथ रिश्ते में खटास आ सकती है.


 


 कुंभ राशि लव लाइफ राशिफल 2024


 


युवा प्रेमियों को एक बात समझ लेनी चाहिए कि वर्ष की शुरुआत प्रेम संबंध के लिए अच्छी नहीं है. स्वार्थ की भावना प्रेम संबंध में गर्मा गर्मी का माहौल बना सकती है, क्रोध में आकर आप पार्टनर को कुछ अपशब्द बोल सकते हैं, जिनके प्रयोग से आपको बचना चाहिए. साल के अंत में रिश्ते में सुधार होगा फिर से आप रिश्ते में नयापन ,रोमांस और प्यार महसूस करेंगे जिसके चलते आप पार्टनर को विवाह का प्रस्ताव भी दे सकते हैं. 


 


कुंभ राशि का स्वास्थ्य राशिफल 2024


 


स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के प्रयास करने होंगे. ध्यान, योग और शारीरिक व्यायाम नियमित रूप से करना चाहिए. तला और गरिष्ठ भोजन करना आपके पेट की समस्या को बढ़ा सकता है. रक्त से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है इसलिए सचेत रहें थोड़े थोड़े दिनों में बॉडी चेकअप कराते रहना चाहिए जिससे समय पर बीमारी का पता चल सके.