Astrology for Karwa Chauth 2022: अक्टूबर में करवा चौथ का त्योहार आने वाला है. सुहागिन महिलाओं के लिए यह काफी खास दिन माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. रात में करवा चौथ का चांद देखने के बाद सुहागिन महिलाएं अपने साजन के हाथों से यह व्रत तोड़ती हैं. इस बार करवा चौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को आने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि के लिए एक प्रिय रंग होता है. ऐसे में अगर सुहागिन महिलाएं इस करवाचौथ पर अपनी राशि के अनुसार प्रिय रंग के वस्त्र पहनकर व्रत रखती हैं तो पति के साथ उनके रिश्ते और मजबूत होंगे और दोनों का रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगा. आइए जानते हैं कि किस राशि की महिलाओं को इस करवा चौथ पर किस रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. 


मेष राशि


अगर आप करवा चौथ पर लाल रंग के वस्त्र धारण करेंगी तो पार्टनर के साथ आपके दांपत्य संबंध और मजबूत होंगे. इसकी वजह ये है कि मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह को माना जाता है, जिसका रंग लाल होता है. अत: आपके लिए करवा चौथ पर लाल रंग धारण करना बेहतर रहेगा. 


वृषभ राशि


जिन महिलाओं की राशि वृषभ है, उन्हें करवा चौथ वाले दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा. ज्योतिष के मुताबिक वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, जिनका प्रिय रंग गुलाबी है. इसलिए आपके लिए गुलाबी रंग के कपड़े पहनना बेहतर रहेगा. 


मिथुन राशि


मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है. मान्यता है कि बुध ग्रह को हरा रंग बेहद प्रिय है. इसलिए जिन महिलाओं की राशि मिथुन है, वे अगर करवा चौथ वाले दिन हरे रंग के कपड़े पहनकर पूजा-अर्चना करेंगी तो उन्हें इसका ज्यादा फल मिलेगा. 


कर्क राशि


कर्क राशि की महिलाओं को करवा चौथ के त्योहार पर सफेद रंग के कपड़े पहनना बेहतर रहेगा. अगर आप सफेद रंग को पसंद नहीं करते तो सिल्वर या मैरून रंग के वस्त्र भी पहन सकती हैं. असल में कर्क राशि के स्वामी चंद्र  देव हैं और उन्हें सफेद रंग बेहद प्रिय है. 


सिंह राशि


जिन सुहागिनों की राशि सिंह है, वे करवा चौथ पर नीले रंग के वस्त्र पहनें तो शुभ फल मिलेगा. इससे पति-पत्नी के बीच संबंध मजबूत होंगे और दोनों के बीच भरोसा बढ़ेगा. इससे जीवन में प्रेम का संचार होगा.


कन्या राशि


कन्या राशि वाली महिलाओं के लिए इस करवा चौथ पर पूजन करते वक्त पीले रंग के वस्त्र पहनना बेहतर रहेगा. यह रंग समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजन करने से मनचाहा फल मिलता है. 


तुला राशि


जिन महिलाओं की राशि तुला है, वे इस करवा चौथ पर गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर व्रत करें. ऐसा करने से परिवार में खुशहाली आएगी और पति-पत्नी में प्यार बढ़ेगा. इस रंग के कपड़े धारण करने से परिवार में धन-समृद्धि की आवक भी बढ़ती है. 


वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल ग्रह ही हैं. इसलिए उनके लिए लाल या केसरिया रंग के वस्त्र पहनकर करवा चौथ पर पूजा करना ज्यादा बेहतर रहेगा. इससे पति के साथ आपके रिश्ते मधुर होंगे और जीवन में नई आशाओं का संचार होगा. 


धनु राशि


अगर आपकी राशि धनु है तो आपके लिए इस करवा चौथ पर चमकीले पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजन करना शुभ रहेगा. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके पति की आयु लंबी होगी और परिवार में खुशहाली बढ़ेगी. 


मकर राशि


मकर राशि वाली महिलाएं करवा चौथ वाले दिन मैरून कलर के कपड़े पहनें. कहा जाता है कि ऐसा करने से जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है. 


कुंभ राशि


कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि देव को माना जाता है. मान्यता है कि शनि देव को हल्का नीला रंग काफी प्रिय है. इसलिए अगर आपकी राशि कुंभ है तो आप करवा चौथ वाले दिन हल्के नीले रंग के कपड़े पहनकर पूजन-अर्चन करें. इससे आपके पति का करियर चमक उठेगा. 


मीन राशि


जिन महिलाओं की राशि मीन है. उनके लिए करवा चौथ पर पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा. इससे पति के साथ उनके वैवाहिक रिश्ते मजबूत होंगे और घर में धन की आवक बढ़ेगी. 



अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)