Shakun Apshakun of Crying Cat: ज्योतिष शास्त्र की तरह शकुन शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में बताती हैं. ऐसे ही जानवरों के रोने को भी शकुन शास्त्र से जोड़ा गया है. कई बार घर के बाहर से बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई देती है और इसे हम अशगुन मान कर भगा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शकुन शास्त्र में इसे शुभ माना गया है या अशुभ. आइए जानें इसका मतलब.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिल्ली के रोना किस बात का है संकेत


शकुन शास्त्र के अनुसार घर के बाहर आकर बिल्ली का रोना अच्छा नहीं माना जाता है. कहते हैं कि बिल्ली ऐसा करके किसी अनहोनी का संकेत दे रही है कि इससे  आपके घर के सदस्यों पर कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है.


बिल्ली के रोने के हो सकते हैं कई कारण 


- शकुन शास्त्र के अनुसार बिल्ली का घर के बाहर आकर रोना घर में नकारात्मक ऊर्जा आने का संकेत होता है.


- शकुन शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बिल्ली भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले ही भांप लेती है. आगर आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, तो जल्दी से बिल्ली को अपने घर के बाहर से भगा दें. 


- बता दें कि अगर दो बिल्लियां आपके घर के बाहर आपस में लड़ रही हो, तो यह आपके घर में धन की हानि और गृहकलह का संकेत है. इसका मतलब है कि आपके घर में आर्थिक संकट आने वाला है.


- शकुन शास्त्र के अनुसार अगर आप कहीं जा रहे हैं और बिल्ली आपका रास्ता काट दे, तो इसे भी अच्छा नहीं माना जाता है. बिल्ली का बाईं ओर से रास्ता काटना काफी अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे आप जिस काम के लिए जा रहे हैं वह पूरी नहीं होगा.


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर बिल्ली घर में आकर किचन में रखा दूध जाए तो यह घर में धन के विनाश की ओर इशारा करता है. वहीं दिवाली के दिन बिल्ली का घर में आना शुभ माना जाता है. इससे आपको साल भर घर में धन की प्राप्ति होगी.


शुरू हुई इन 5 राशि वालों का बुरा समय, अगले 30 दिन तक रहना होगा बेहद सावनधान; वरना...
 


Mirror Astro Tips: घर में यहां शीशा लगाने से कई गुना तेज स्पीड से बढ़ता है पैसा, कुछ ही दिन में लखपति बनना तय 
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)