Trending Photos
Vastu tips for mirror: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. वैसे ही घर में लगे शीशे का भी वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व बताया गया है. कहते हैं घर में लगा शीशा अगक सही दिशा में लगाया गया हो, तो घर के सदस्यों का भाग्य कुछ दिनों में ही चमक जाता है.
बता दें वास्तु में शीशे को शक्तिशाली चीज माना गया है. कहते हैं कि शीशा किसी भी चीज को दो गुना करने की क्षमता रखता है. फिर बात चाहे इंसान की हो या पैसे की. ऐसे में शीशा लगाते वक्त अगर वास्तु की कुछ बातों का ध्यान रख लिया जाए, तो व्यक्ति के तरक्की के रास्ते खुलते हैं. साथ ही, पैसों में इजाफा होता है.
वास्तु अनुसार यूं लगाएं घर में शीशा
- वास्तु शास्त्र के अनुसार शीशे को हमेशा घर की पूर्वी और उत्तरी दीवारों पर लगाना चाहिए, दक्षिणी या पश्चिमी दीवारों पर कभी नहीं लगाना चाहिए. कहते हैं दक्षिण या पश्चिम दिशा में शीशा लगने से अशांति का माहौल रहता है.
- वास्तु जानकारों का कहना है कि शीशा हमेशा स्क्वायर और रेक्टेंगुलर शेप में होना चाहिए क्योंकि ऐसा शीशा एनर्जी को समान रूप से फैलाता हैं. ओवल और गोल शीशे अच्छे नहीं माने जाते हैं इसे घर में लगाने से बचना चाहिए. हालांकि शीशे का साइज कोई भी हो सकता है.
- मास्टर बेडरूम में शीशा हर घर में होता ही है. इसे आमतौर पर या तो एक दीवार में या किसी कैबिनेट या ड्रेसिंग टेबल पर रखा जाता है. तब शीशे को इस प्रकार रखने का प्रयास करें कि वह बिस्तर के सामने न हो. यदि ऐसा होता है, तो उपयोग में न होने पर इसे ढकने के लिए पर्दे या किसी कपड़े का उपयोग करें.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के लॉकर के सामने शीशा लगाना बेहद शुभ होता है. इससे धन में वृद्धि होती है.
- बता दें कि उत्तर दिशा में शीशा लगाना फलदायी होता है. उत्तर दिशा धन के देवता भगवान कुबेर का केंद्र मानी जाती है, इसलिए इस दिशा में शीशा लगाने से घर में धन की कमी नहीं होती.
- अगर आप बिजनेसमैन हैं तो अपने कैश बॉक्स के बगल में शीशा लगा सकते है. इससे न केवल धन में वृद्धि होगी, बल्कि आपका बिजनेस भी तरक्की करेगा.
सावन में सुबह-सुबह कर लें महादेव से जुड़ा ये छोटा सा काम, पद-प्रदिष्ठा के साथ मिलेगा खूब सारा पैसा!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)