Bisan Giri Baba: बेहद चमत्कारी है इस आश्रम की भभूति, लगाते ही इस बड़ी बीमारी से मिल जाता है छुटकारा
Skin Diseases Cancer Remedy: राजस्थान के एक आश्रम में कैंसर जैसी बीमारी का इलाज किया जाता है. जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं और अपनी समस्या का समाधान पाते हैं. ये आश्रम राजस्थान के एक गांव धौलपुर में स्थित हैं. जानें इस चमत्कारी आश्रम के बारे में.
Bishan Giri Baba Ashram: कहते हैं आस्था में ही विश्वास होता है. यह चमत्कार राजस्थान के एक ऐसे गांव में देखने को मिल रहा है. दरअसल, इस गांव में 500 साल पुराना एक ऐसा आश्रम है, जहां पर हर प्रकार की स्किन से जुड़ी कैंसर की समस्या का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाता है. यह मंदिर राजस्थान के धौलपुर जिले से 35 किलोमिटर दूर बसेड़ी उपखंड के उमरेह गांव में है. इस आश्रम का नाम बाबा बिशन गिरी है.
माना जाता है कि यहां पर बीमारी का इलाज भभूति लगाकर किया जाता है. यहां पर कैंसर, गांठ और त्वचा से जुड़ी समस्या का इलाज किया जाता है, जो कारगर साबित हुआ है. यहां पर बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और अन्य शहरों से हर प्रकार से थके हारे लोग अपना इलाज कराने आते हैं. आइए जानें कैसे इस आश्रम में लोगों की आस्था धीरे-धीरे बड़ी है.
500 साल पुराना है यह मंदिर
राजस्थान के बाड़ी शहर से 5 किलोमिटर दूर राम सांगर बांध किनारे बना यह आश्रम लोक देवता बाबा बिशन गिरी के लिए जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि 500 साल पहले बाबा विशिनगिर ने यहीं पर भू समाधि ले ली थी, जिसके बाद यहां पर बसे लोगों ने इस जगह एक कुटिया बना दी, जिसने आज विशालकाय आश्रम का रूप ले लिया है. इस आश्रम में एक दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या के लोगों को पनाह दिया हुआ है. इस आश्रम की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है क्योंकि यहां से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा है.
भाद्र मास कृष्ण पक्ष में लगता है मेला
हर साल इस बाबा बिशन गिरी आश्रम में भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की नवमी को मेला लगता है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहां दूर दूर से भक्त दर्शन करने और ढोक लगाने आते हैं. यह मेला पूरे 5 दिनों तक चलता है. भक्तों की इतनी संख्या में पहुंचने की वजह से यहां पर छह हजार स्क्वायर फीट की जगह पर बड़ा सा लंगर हॉल बनाया जा रहा है, जहां पर भक्तों के निशुल्क खाने और रहने का इंतजाम किया जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)