Ramsewak Shiv Mandir: अयोध्या में इसी साल भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से किया गया था. राम मंदिर के बाद अब शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी आज 5 सितंबर को बहुत ही जोर-शोर के साथ की जा रही है. बता दें कि राम मंदिर की कार्यशाला स्थल राम सेवकपुरम जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बनने जा रहा हैं. इसे देवस्थान बनाया जा रहा है. बता दें कि शिव मंदिर का निर्माण दक्षिण के तमिलनाडु के साधक न करवाया है और मंदिर की जमीन राम सेवक पुरम के विश्व हिंदू परिषद ने मुहैया करवाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ganesh Temple: बप्पा के इन मंदिरों में दर्शन मात्र से ही दूर होते हैं विघ्न, हर मुराद पूर्ण करते हैं गणपति
 


बता दें कि दक्षिण भारत क शैली पर इस मंदिर को बनाया गया है, जहां आज 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शिवलिंग की स्थापना करेंगे. बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत की परंपरा पर आधारित अयोध्या का ये पहला शिव मंदिर है, जिसमें स्थापित होने वाला शिवलिंग भी दक्षिण भारत से लाया गया है. बताया जा रहा है कि इसे पूरे आयोजन को दक्षिण भारत की समिति द्वारा किया जा रहा है. 


ऐसा है दर्शनीय स्थल 


रामसेवक पुरम में जहां राम मंदिर के लिए पत्थरों को तराशने का काम चल रहा था, वे अब एक दर्शनीय स्थल बन चुका है. मंदिर में प्रवेश करते ही दांए तरफ बड़े आकार के धनुष-बाण, गदा और शिवलिंग और कर्नाटक, राजस्थान, नेपाल आदि से आईं चीजें रखी गई हैं, ये चीजें राम मंदिर के लिए भेंट में आईं थी. वहीं, पीछे की तरफ रामकथा कुंज हाल है. 


Mole Meaning: बॉडी के इन भागों पर तिल का होना माना गया है बेहद शुभ, ऐसे लोग जीवन में कमाते हैं बेइंतहा धन-दौलत!
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)