नई दिल्ली: मोर पंख खूबसूरत होने के साथ ही कितना पवित्र भी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) ने अपने मस्तक पर मोर पंख (Peacock Feather) को स्थान दिया है. यही कारण है मोर पंख को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का भी प्रिय माना जाता है. तो वहीं भगवान कार्तिकेय का तो वाहन ही है मोर. इसके अलावा भगवान गणेश (Lord Ganesha) से लेकर माता सरस्वती तक और अन्य देवी देवताओं को भी मोर पंख बेहद प्रिय है.  मोर पंख दिखने में जितना खूबसूरत होता है, उसे घर में रखना उतना ही फायदेमंद भी. ग्रह दोष से लेकर वास्तु दोष (Vastu Dosh) तक को दूर करने में मदद कर सकता है मोर का एक पंख.


घर में मोर पंख रखने के फायदे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. अगर आप चाहते हैं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का प्रवेश ना हो तो घर के मुख्य दरवाजे पर मोर के 3 पंख लगाएं और उसके नीचे गणेश जी की प्रतिमा लगा दें. ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं करती और घर में सुख शांति और खुशहाली बनी रहती है.


ये भी पढ़ें- घर के वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है डिप्रेशन, ऐसे करें दूर


2. घर के पूजा घर (Puja Room) में देवी देवताओं के साथ मोर का पंख रखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता.


3. अगर आप चाहते हैं कि घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार हो, परिवार के सभी सदस्यों के बीच दूरियां कम हों और प्यार बना रहे तो घर के लिविंग रूम में मोर का एक पंख लगाएं. 


4. मोर पंख प्रेम का भी प्रतीक है इसलिए बेडरूम में भी मोरपंख लगाना फायदेमंद माना जाता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो बेडरूम में 2 मोर पंख एक साथ लगाने से पति पत्नि के बीच आपसी तालमेल और प्यार बना रहता है.


ये भी पढ़ें- घर के वास्तु दोष का भी पड़ता है महिलाओं की सेहत पर बुरा असर


5. भगवान कृष्ण की प्रिय बांसुरी के साथ अगर मोर के पंख को रखा जाए तो इससे भी घर का वास्तु दोष दूर होता है.



6. देवी सरस्वती को भी मोर पंख प्रिय है. इसलिए अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर हो तो उसकी किताबों के बीच में मोर पंख रख देने से पढ़ाई में बच्चे का रुझान बढ़ने लगेगा.


7. घर की जिस जगह पर आप अपना पैसा या जेवर रखते हों वहां पर मोर पंख रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें)


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.