इस सीजन में बाकी हैं विवाह के बस इतने मुहूर्त, जल्दी से देख लें पूरी लिस्ट
Shaadi Muhurat 2023: शादी-विवाह के मौसम का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार विवाह मुहूर्त कम होने से कुछ लोगों को समस्या हो सकती है. देखें साल 2023 में हिंदू पद्धति से शादी करने के कब कितने मुहूर्त हैं.
Shaadi Muhurat 2023 Dates: शादी विवाह जैसे शुभ कार्य अच्छे मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं. इसके लिए ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियां, पंचांग देखा जाता है. साथ ही सनातन धर्म में कुछ खास मौकों को शादी जैसे शुभ कामों के लिए अबूझ माना गया है. यानी कि इन दिनों में बिना मुहूर्त निकाले भी विवाह आदि शुभ कार्य किए जाते हैं. अबूझ मुहूर्त वाले ये शुभ दिन वसंत पंचमी, अक्षय तृतीया, भड़रिया नवमी और तुलसी विवाह हैं. गर्मियों के सीजन की बात करें तो इस बार केवल 27 जून तक ही विवाह हो सकेंगे.
मई-जून 2023 में विवाह मुहूर्त
इस सीजन में शादी के मुहूर्तों की बात करें तो मई और जून में ही विवाह करने के लिए शुभ मुहूर्त हैं. इस साल जुलाई में शादी के मुहूर्त नहीं हैं. इस सीजन में शादी का आखिरी मुहूर्त भड़रिया नवमी होता है, जिसे भड़ल्या नवमी या भड़लिया नवमी भी कहते हैं. इस बार भड़रिया नवमी 27 जून 2023 को है और इसी दिन शादी के लिए आखिरी शुभ मुहूर्त रहेगा. इसके बाद विवाह के लिए युवक-युवतियों को चातुर्मास खत्म होने के बाद तक इंतजार करना पड़ेगा.
मई 2023 में विवाह मुहूर्त - 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
जून 2023 में विवाह मुहूर्त- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
5 महीने का चातुर्मास लगाएगा शादियों पर ब्रेक
इस बार अधिकमास है. यानी कि हिंदी कैलेंडर के अनुसार एक महीना ज्यादा रहेगा, जिसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. यह अधिकमास साल 2023 में सावन महीने में पड़ रहा है, जिससे चातुर्मास 4 महीने की बजाय 5 महीने का होगा. इस कारण देवशयनी एकादशी से देवशयनी एकादशी के बीच का समय बढ़ जाएगा. चूंकि देवउठनी एकादशी के बाद तुलसी विवाह से ही शादियां शुरू होती हैं, लिहाजा विवाह के लिए लड़के-लड़कियों को 27 जून के बाद 24 नवंबर 2023 को तुलसी विवाह तक इंतजार करना पड़ेगा.
नवंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 24, 27, 28 और 29 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)